सीटी ग्रुप ने कराया फाउंडिग रूट्स टू एंटरप्रेन्योरशिप पर प्रोग्राम

सीटी ग्रुप के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल ने फाउंडिग रूट्स टू एंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:29 AM (IST)
सीटी ग्रुप ने कराया फाउंडिग रूट्स टू एंटरप्रेन्योरशिप पर प्रोग्राम
सीटी ग्रुप ने कराया फाउंडिग रूट्स टू एंटरप्रेन्योरशिप पर प्रोग्राम

जासं, जालंधर : सीटी ग्रुप के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल ने फाउंडिग रूट्स टू एंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन करवाया। इसमें मुख्य वक्ता आरुषी कलसी थे। उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय से अलग व्यवसाय स्थापित करने के तुजुर्बे सभी से साझा किए। नारायण समूह के एमडी करण सिगला ने राइट माइंडसेट, राइट स्किल के बारे में बताया। लाइफस्टाइल के सीईओ सुमित तिवारी ने एंटरप्रेन्योरियल स्ट्रेटेजी पर फोकस करने संबंधी सभी को जागरूक किया। सीटी ग्रुप के एमडी मनबीर सिंह और कनवीनर वंश रहेजा ने कहा कि इस तरह की सीरीज विद्यार्थियों के विकास के लिए बेहद जरूरी है। यह सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी