बस्ती बावा खेल में लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक लूटी, 14 साल बाद मलेशिया से घर लौटा था युवक

न्यू शक्ति नगर के सुरेश ने बताया कि 24 जनवरी की रात 9.50 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर भैया मंडी से घर जा रहा था। रास्ते में दो व्यक्तियों ने उससे लिफ्ट मांगी। बाद में लूट लिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 01:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 05:07 PM (IST)
बस्ती बावा खेल में लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक लूटी, 14 साल बाद मलेशिया से घर लौटा था युवक
बस्ती बावा खेल में लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक लूटी, 14 साल बाद मलेशिया से घर लौटा था युवक

जालंधर, जेएनएन। थाना बस्ती बावा खेल में आते बाबा बुड्ढा जी पुल के पास लुटेरों ने युवक से पहले लिफ्ट मांगी और फिर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। खास बात यह है कि भुक्तभोगी सुरेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र तिलक राज निवासी न्यू शक्ति नगर 14 वर्ष तक मलेशिया में काम करने के बाद शहर स्थित अपने घर आया था।

सुरेश ने बताया कि उसे शहर के माहौल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। 24 जनवरी की रात 9.50 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर भैया मंडी से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में दो व्यक्तियों ने उससे लिफ्ट मांगी। वह कहने लगे कि रात का समय है, थोड़ी दूर आगे जाना है, लिफ्ट दे देंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी। इस पर उसने दोनों व्यक्तियों को बाइक पर बिठा लिया। कुछ देर बाद जब बाबा बुड्ढा जी पुल का मोड़ आया तो उसने उनसे उतरने के लिए कहा। इस पर उन दोनों ने आगे गली में उतरने की बात कही। जब वह गली के पास पहुंचा तो एक युवक उसकी जेब से पर्स निकालने लगा। सुरेश ने बताया कि जैसे ही उसने विरोध किया दूसरे युवक ने उसके सिर पर किसी वस्तु से वार कर दिया। उसका सिर चकराया तो दोनों ने उसके हाथ पकड़ लिए और नीचे उतार दिया। बाद में वह उसकी बाइक, मोबाइल और पर्स छीनकर फरार हो गए।

किसी तरह वह घर पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की है। फिलहाल आगे की कार्रवाई के बारे में पता नहीं चल पाया है।

मोबाइल पर बात करते युवक से मोबाइल छीना

जालंधर। बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट के पास साइकिल सवार व्यक्ति से मोबाइल लूट लिया गया। अमनदीप सिंह निवासी बस्ती शेख रोड ने बताया कि रविवार को वह अपनी नानी के घर से लौट रहा था। शाम छह बजे उसे मौसी का फोन आ गया। वह फोन पर बात करने लगा तो एक्टिवा सवार लुटेरे ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस को मामले की शिकायत कर दी गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी