थाना आठ के नए प्रभारी को चोरों ने पहले ही दिन दी चुनौती

थाना आठ के अधीन आते इलाकों में 24 घंटे में चोरी एटीएम लूटने के प्रयास से साथ एक आटो चोरी की तीन वारदातें हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:42 PM (IST)
थाना आठ के नए प्रभारी को चोरों ने पहले ही दिन दी चुनौती
थाना आठ के नए प्रभारी को चोरों ने पहले ही दिन दी चुनौती

जागरण संवाददाता, जालंधर : थाना आठ के अधीन आते इलाकों में 24 घंटे में चोरी, एटीएम लूटने के प्रयास से साथ एक आटो चोरी की तीन वारदातें हुई। रविवार देर रात चोरों ने पठानकोट चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाया। एटीएम को तो तोड़ दिया लेकिन एटीएम के अंदर कैश नहीं मिला तो उन्होंने दूसरे एटीएम को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच गश्त के लिए निकली पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई जिसे देखकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी खंगालते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। लुटेरों की संख्या तीन बताई जा रही है। संतोखपुरा में आटो में सवार होकर आए दो चोरों ने एक दूसरी आटो को अपनी आटो के पीछे बांधकर चोरी कर लिया। पीड़ित अमरजीत सिंह ने बताया कि वह आटो चलाने का काम करता है और सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे अपनी आटो लेकर घर पर खाना खाने आया था। जब खाना खाकर अमरजीत घर से बाहर निकला तो उसे वहां पर अपनी आटो नहीं मिला। इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो युवक आटो से सवार होकर आते और फिर रस्सी से दूसरी आटो को बांधकर ले जाते हुए दिखाई दिए।

कपूर अस्पताल के बाहर से चोरों ने सोमवार शाम एक मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। पंजाबी बाग निवासी ओंकार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम वह दवा लेने कपूर अस्पताल गए थे। उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। जब वह दवा लेकर बाहर निकले तो उन्हें वहां अपनी बाइक नहीं मिली। मामलों को लेकर थाना प्रभारी रुपिदर सिंह ने बताया कि एटीएम लूट के लिए नहीं तोड़ा गया बल्कि किसी शरारती तत्व ने तोड़ा है। संतोखपुरा इलाके से चोरी की वारदात संदिग्ध लग रही है।

chat bot
आपका साथी