क्रिकेटर हरभजन सिंह बोले- दो दलों ने किया था टिकट ऑफर, समय आने पर राजनीति में आजमाउंगा हाथ

हरभजन ने कहा कि मुझसे कहीं बेहतर लोग राजनीति में अच्छा काम कर रहे हैं। मैं अभी युवा हूं और इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं ले पाउंगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 09:07 AM (IST)
क्रिकेटर हरभजन सिंह बोले- दो दलों ने किया था टिकट ऑफर, समय आने पर राजनीति में आजमाउंगा हाथ
क्रिकेटर हरभजन सिंह बोले- दो दलों ने किया था टिकट ऑफर, समय आने पर राजनीति में आजमाउंगा हाथ

जेएनएन, जालंधर। शहर के सेलेब्रिटी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2019 में दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रविवार को जालंधर लोकसभा सीट के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल गढ़ा के मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

जालंधरः शहर निवासी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को गढ़ा स्थित पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने समय आने पर राजनीति में कदम रखने की बात कही है।

हरभजन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद मुझसे दो राष्ट्रीय पार्टियों ने पूछा था कि क्या मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अभी सियासत के मैदान में आने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं होने के कारण उन्होंने इन्कार कर दिया। क्रिकेट की दुनिया में टर्बेनेटर के नाम से मशहूर हरभजन ने कहा कि मुझसे कहीं बेहतर लोग राजनीति में अच्छा काम कर रहे हैं। मैं अभी युवा हूं और इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं ले पाउंगा। हां, समय आने पर मैं जरूर राजनीति के मैदान में उतरूंगा।

राजनीति को धर्म से अलग रख सिर्फ विकास की बात हो

भविष्य में किसी सियासी पार्टी को ज्वॉइन करने की बात पर हरभजन सिंह ने कहा कि सियासी पार्टी से ज्यादा इंसान का अच्छा होना जरूरी है। वह चाहे तो आजाद रहकर भी लोगों के लिए काम कर सकता है। राजनीति से धर्म को अलग रखने की वकालत करते हुए टर्बेनेटर ने कहा कि बात सिर्फ विकास की होनी चाहिए। जात-पात और धर्म की नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव परिणाम आने के बाद बनने वाली नई सरकार खेल के क्षेत्र में और काम करेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी