जालंधर में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइगर, हाक, राजा साहिब व एपी वारियर्स की टीमें रही विजेता

जालंधर में एपी वारियर्स खेल मैदान में एपी वारियर्स व सहारा क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में बीस ओवर में 233 रन बनाए। सहारा क्लब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 195 रन बनाकर आउट हो गई।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:42 PM (IST)
जालंधर में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइगर, हाक, राजा साहिब व एपी वारियर्स की टीमें रही विजेता
जालंधर मे मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच की विजेता टीम।

जागरण संवाददात, जालंधर। जालंधर में एपी वारियर्स के खेल मैदान में एपी वारियर्स व सहारा क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में बीस ओवर में 233 रन बनाए। अजय कुमार ने 55 गेंदों में 132 रन, राहुल ने 19 गेंदों में 32रन, स्टीफ ने 24 रन, हैप्पी ने 26 रनों का योगदान दिया। सहारा क्लब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 195 रन बनाकर आउट हो गई। अंकुश ने 36 गेंदों में 76 रनों का योगदान दिया। एपी वारियर्स की ओर से अर्जुन ने दो, सुखजीत ने दो विकेट हासिल किए।

चरण सिंह की अर्धशतकीय पारी से राजा साहिब क्लब जीता। दूसरा मैच पीएपी के खेल मैदान में राजा साहिब क्रिकेट क्लब व पीएपी एकेडमी के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। राजा साहिब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में बीस ओवर में 141 रन बनाए। चरण सिंह ने 56 लाल चंद ने 20 रनों का योगदान दिया। पीएपी एकेडमी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 104 रन बनाकर आउट हो गई। राजा साहिब की ओर से अमन ने तीन, मुरली ने 2, अमित ने तीन विकेट हासिल किए।

तीसरा मैच सीटी कालेज के खेल मैदान में क्रिकेट-13 व हॉक क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। क्रिकेट 13 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए। हाक क्लब की ओर से हैप्पी ने तीन, राजा ने एक, गोल्डी ने एक विकेट हासिल किया। हाक क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंची तो 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर आउट हो गई। राजू ने 12 गेंदों में 25 रन, अनमोल ने 33 गेंदों में 41 रन, योगेश ने 24 गेंदों में 49 रन, राजन ने 40 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया। हाक क्लब ने सात विकेट से मैच जीता।

चौथा मैच उग्गी गांव के खेल मैदान में टाइगर क्रिकेट क्लब व उग्गी क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। टाइगर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाए। युसुफ ने 55 रन, विशाल ने 35, सोनू ने 20, मनी ने 13 रनों का योगदान दिया। उग्गी क्लब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाकर आउट हो गई। टाइगर क्लब की ओर से लक्ष्मीकांत ने तीन विकेट, युसुफ ने 2 विकेट, विशाल ने 1 विकेट, प्रिंस ने एक विकेट हासिल किया। यूसुफ को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी