जालंधर में मैदान खुलने के साथ ही क्रिकेट क्लब के मैचों का सिलसिला शुरु, खूब लग रहे हैं चौके-छक्के

फ्रेंडस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए। सुख ने 45 मंगा ने 30 व साबर ने 25 रनों का योगदान दिया। राजा साहिब 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाकर ऑउट हो गई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:03 PM (IST)
जालंधर में मैदान खुलने के साथ ही क्रिकेट क्लब के मैचों का सिलसिला शुरु, खूब लग रहे हैं चौके-छक्के
रविवार को जालंधर के फ्रेंडस क्लब उदोपुर व राजा साहिब क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया।

जालंधर, जेएनएन। खेल मैदान खुलने के साथ ही क्रिकेट क्लब द्वारा मैचों का सिलसिला शुरु हो चुका है। मैदान में चौके-छक्के लगने की आवाजें सुनने को मिल जाती है। बीते रविवार की बात करें तो खेल मैदानों में क्रिकेट मैच खेले गए। पहला मैच फ्रेंडस क्लब उदोपुर व राजा साहिब क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया।

फ्रेंडस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए। सुख ने 45, मंगा ने 30 व साबर ने 25 रनों का योगदान दिया। राजा साहिब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाकर ऑउट हो गई। फ्रेंडस क्लब गेंदबाजी में सुख ने पांच, विपन ने दो, कुलवीर ने दो विकेट हासिल किए। सुख को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

दूसरा मैच टाइगर क्रिकेट क्लब व एमसीसी के बीच खेला गया। एमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 150 रन बनाए। टाइगर क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट खोकर 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। टाइगर क्लब के 50 गेंदों में 84 रन बनाकर मैन ऑफ मैच के खिताब से नवाजा गया। तीसरा मैच बीसी इलेवन व रंधावा इलेवन के बीच खेला गया। बीसी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 123 रन बनाए। रंधावा इलेवन 107 रन बनाकर ऑउट हो गई। बीसी  इलेवन ने 16 रनों से मैच जीत लिया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी