72 हजार सीरिज और 40 हजार डोज पहुंची, आज लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन और सीरिज की कमी के चलते टीकाकरण करवाने वाले लोगों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:35 PM (IST)
72 हजार सीरिज और 40 हजार डोज पहुंची, आज लगेगी वैक्सीन
72 हजार सीरिज और 40 हजार डोज पहुंची, आज लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता,जालंधर : कोरोना वैक्सीन और सीरिज की कमी के चलते टीकाकरण करवाने वाले लोगों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सीरिज की कमी के मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शुक्रवार को सेहत विभाग ने 72 हजार सीरिज और 40 हजार कोविशील्ड की डोज भेज दी। शनिवार को 150 के करीब सेंटरों में वैक्सीन लगेगी। उधर शुक्रवार को वैक्सीन और सीरिज की कमी के चलते केवल 4556 डोज ही लग पाई। ज्यादातर सेंटरों पर ताला लगा रहा। ताला लगने की वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों को निराश लौटना पड़ा। हालांकि सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल और प्राइमरी हेल्थ सेंटर गढ़ा में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की लंबी लाइनें लगी रही। सिविल अस्पताल में पांच सौ डोज लगाने के बाद सेंटर बंद करना पड़ा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को 60 सेंटर ही चलाए जा सके। ------

कोरोना के दो नए मामले

वीरवार को एक बच्चा कोरोना पाजिटिव आने के बाद शुक्रवार को दो मामले सामने आए। कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। एक मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचा। मरीज नकोदर व मिट्ठू बस्ती से संबंधित है।

------

कोरोना-वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले : 02

कुल सक्रिय मरीज : 35

24 घंटे में टीकाकरण : 4556

कुल टीकाकरण 1806582

-----

chat bot
आपका साथी