बस्तीयात में बढ़ रहे कोरोना मरीज, गुरुद्वारा साहिब में बनेगा कोविड केयर सेंटर

बस्तीयात इलाकों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उसे देखते हुए शहर के स्वयंसेवी संगठन निजी स्तर पर कोरोना लेवल-1 के जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए आगे आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:01 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:01 AM (IST)
बस्तीयात में बढ़ रहे कोरोना मरीज, गुरुद्वारा साहिब में बनेगा कोविड केयर सेंटर
बस्तीयात में बढ़ रहे कोरोना मरीज, गुरुद्वारा साहिब में बनेगा कोविड केयर सेंटर

जागरण संवाददाता, जालंधर : बस्तीयात इलाकों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उसे देखते हुए शहर के स्वयंसेवी संगठन निजी स्तर पर कोरोना लेवल-1 के जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए आगे आए हैं।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से चन्नप्रीत सिंह मेमोरियल चेरीटेबल कोविड केयर सेंटर बस्ती गुजां स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहले से ही चल रहे अस्पताल में यह सेंटर स्थापित किया जाएगा। रविवार तक सेंटर तैयार हो जाएगा और सोमवार को सेहत विभाग की टीम पड़ताल करेगी और बुधवार से सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दस बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर में गरीब, जरूरतमंद, घर में उनकी कोई देखभाल करने वाला न हो, जिसके घर में मरीज को परिवार से अलग रखने की जगह नहीं हो, के मरीजों को रखा जाएगा।

मरीज व उसके साथ आए परिवार के सदस्य को मुफ्त खाना, आक्सीजन, दवा और कपड़े मुहैया करवाए जाएंगे। एंबुलेस से मरीज को घर से लेकर आएंगे और दस दिन तक इलाज और सेवा करने के बाद उसे पूरे सम्मान के साथ घर वापस छोड़ा जाएगा। इस मौके पर मनजीत सिंह भाटिया, अमरदीप सिंह धमीजा,अमृत पाल सिंह भाटिया, जसबीर सिंह, गुरजीत सिंह पोपली, हरप्रीत सिंह, सतीश कुमार, बलविदर सिंह, इंद्रबीर सिंह, चरणजीत सिंह लाली, परमजीत सिंह बिट्टी, जसप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह मंगा, होलसेल केमिस्ट आरगेनाइजेशन के प्रधान रीशु वर्मा, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, तरविदर सिंह, बलदेव सिंह व जतिदर सिंह मौजूद थे। ये संस्थाएं चलाएंगी सेंटर

एनजीओ आगाज, पंजाब मेडिकल रिप्रीसेंटेटिव एसोसिएशन, आखिरी उम्मीद संस्था, श्री गुरु हरगोबिद सेवा सोसायटी, गुरु नानक मिशन नौजवान सभा, 13-13 हट्टी, ह्यूमन केयर सोसायटी संयुक्त रूप से कोबिड केयर सेंटर को चलाएंगे। पांच डाक्टरों की टीम करेगी देखभाल

अस्पताल में डा. प्रवीण बेरी, डा. दलीप पांडे, डा. रविदर कौर, डा. दीपा व डा. रीचा चतरथ मरीजों को सेवाएं मुहैया करवाएंगे। मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें परिजनों की सहमति के साथ सरकारी या निजी अस्पताल में भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी