मेरिटोरियस स्कूलों में 64 शिक्षकों कीभर्ती के लिए हुई काउंसलिग, स्टेशन अलाटमेंट

राज्य भर के मेधावी विद्यार्थियों के लिए खोले गए मेरिटोरियस स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब जल्द ही पूरी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:39 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:39 AM (IST)
मेरिटोरियस स्कूलों में 64 शिक्षकों कीभर्ती के लिए हुई काउंसलिग, स्टेशन अलाटमेंट
मेरिटोरियस स्कूलों में 64 शिक्षकों कीभर्ती के लिए हुई काउंसलिग, स्टेशन अलाटमेंट

जासं, जालंधर

राज्य भर के मेधावी विद्यार्थियों के लिए खोले गए मेरिटोरियस स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब जल्द ही पूरी होगी। कारण, सोसायटी फार प्रमोशन आफ क्वालिटी एजुकेशन फार पुअर एंड मेरिटोरियस स्टूडेंट्स पंजाब की तरफ से काउंसलिग शुरू कर दी गई है। सूबे में सोसायटी के अधीन चलने वाले दस स्कूल हैं, जहां 64 फिजिक्स, बायोलाजी, केमिस्ट्री, इंग्लिश, गणित व पंजाबी विषय के लेक्चरर्स रखे जाने हैं। इसके लिए सोसायटी की तरफ से प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई हैं। सभी प्रतिभागियों को काउंसलिग के दौरान स्टेशन अलाट कर दिए गए हैं। अब उन्हें एक सप्ताह के भीतर ही अपने स्टेशन पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

जालंधर के अलावा अमृतसर, बठिडा, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, तलवाड़ा, फिरोजपुर व गुरदासपुर के स्कूलों में कामर्स, मेडिकल, नान मेडिकल व आ‌र्ट्स ग्रुप चल रहे हैं। इनमें शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से लिखित परीक्षा भी ली गई थी। इसके बाद प्रतिभागियों के नतीजे व मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी