प्रापर्टी टैक्स के नोटिस लेकर पहुंचे निगम मुलाजिमों को पार्षद ने लौटाया

नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के नोटिसों पर निगम हाउस में विपक्ष के नए डिप्टी नेता पार्षद वरेश मिटू ने कड़ा एतराज जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:15 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:15 AM (IST)
प्रापर्टी टैक्स के नोटिस लेकर पहुंचे निगम मुलाजिमों को पार्षद ने लौटाया
प्रापर्टी टैक्स के नोटिस लेकर पहुंचे निगम मुलाजिमों को पार्षद ने लौटाया

जासं, जालंधर : नगर निगम की प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के नोटिसों पर निगम हाउस में विपक्ष के नए डिप्टी नेता पार्षद वरेश मिटू ने कड़ा एतराज जताया। वार्ड 40 के इलाकों में प्रापर्टी टैक्स के नोटिस देने आए निगम स्टाफ को पार्षद मिटू ने बैरंग लौटा दिया। मिटू ने कहा कि निगम स्टाफ लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर टैक्स जमा नहीं करवाया तो तीन दिन के बाद मकान सील किए जाएंगे।

मिटू ने कहा कि प्रापर्टी टैक्स ब्रांच पहले पाश आबादियों और कामर्शियल यूनिट से टैक्स की वसूली करे। उन्होंने कहा कि तिलक नगर और आसपास के इलाकों में लोग मुश्किल से तीन से चार मरले के मकान बनाकर रह रहे हैं। यह पुराना इलाका है और ज्यादातर लोग दिहाड़ीदार व प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग हैं। कोविड के कारण इनका कामकाज ठप हो गया है। नौकरियां जा रही हैं लेकिन नगर निगम को अपनी वसूली की पड़ी है। कहा कि अगर कोई भी टीम इन इलाकों में आएगी तो घुसने नहीं दिया जाएगा। मिटू ने कहा कि उनके रहते एक भी मकान सील नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी