नूरपुर कालोनी में पार्षद लुबाना ने हल करवाई पानी की समस्या, अपने खर्च पर डलवाई पाइपें

वार्ड नंबर पांच के तहत आती नूरपुर कालोनी में आखिरकार पानी की समस्या हल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:35 PM (IST)
नूरपुर कालोनी में पार्षद लुबाना ने हल करवाई पानी की समस्या, अपने खर्च पर डलवाई पाइपें
नूरपुर कालोनी में पार्षद लुबाना ने हल करवाई पानी की समस्या, अपने खर्च पर डलवाई पाइपें

जागरण संवाददाता, जालंधर

वार्ड नंबर पांच के तहत आती नूरपुर कालोनी में आखिरकार पार्षद बलजिदर कौर लुबाना और अकाली नेता कुलदीप सिंह लुबाना ने कई महीनों से चल रही है पानी की समस्या हल करवा दी है। नूरपुर कालोनी में अब सुबह छह से नौ बजे तक और शाम को पांच से नौ बजे तक पानी की सप्लाई होगी। इस इलाके में अब तक सिर्फ रोजाना एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को ही पानी मिल रहा था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गर्मी का मौसम आने के बाद से ही लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे थे। नगर निगम नूरपुर कालोनी में पानी का इंतजाम नहीं कर रहा था। अकाली नेता कुलदीप सिंह लुबाना ने कहा कि नगर निगम को बार-बार अपील की थी कि वह इस कालोनी को निगम की हद में शामिल करें और यहां पर विकास कार्य करवाएं। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने लोगों के साथ मिलकर यहां पर पाइप लाइन डलवा दी है। नूरपुर कालोनी को सुंदर नगर की वाटर सप्लाई लाइन से जोड़ा गया है, जिससे आप पानी की सप्लाई सुचारू हो गई है। उन्होंने नगर निगम से अपील की कि कि इलाके में सफाई व्यवस्था के लिए मुलाजिम उपलब्ध करवाए जाएं। लुबाना ने कहा कि यहां पर वह अपने खर्च पर सफाई करवा रहे हैं। कालोनी में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी हमने अपने ही खर्च पर की है।

chat bot
आपका साथी