निगम ने काला संघिया रोड पर दुकानों का अवैध निर्माण रुकवाया

नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने रविवार को छुट्टी वाले दिन काला संघिया रोड पर घास मंडी चौक के पास बिना मंजूरी बनाई जा रही दुकानों का काम रुकवा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:50 PM (IST)
निगम ने काला संघिया रोड पर दुकानों का अवैध निर्माण रुकवाया
निगम ने काला संघिया रोड पर दुकानों का अवैध निर्माण रुकवाया

जागरण संवाददाता, जालंधर

नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने रविवार को छुट्टी वाले दिन काला संघिया रोड पर घास मंडी चौक के पास बिना मंजूरी बनाई जा रही दुकानों का काम रुकवा दिया है। मेन रोड पर 5-6 दुकानें बनाई जा रही हैं। कई दिनों से निर्माण चल रहा था रविवार को जब छुट्टी का फायदा उठा कर लेंटर डाला जा रहा था तो निगम ने काम रुकवा दिया। शोरूम की तरह बनाई जा रही इन दुकानों के खिलाफ बार-बार शिकायत आ रही थी। रविवार को भी शिकायत आई और नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। हालांकि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने सिर्फ शटरिग का थोड़ा सा हिस्सा ही ध्वस्त किया है लेकिन यह सवाल उठ रहा है कि जब दुकानों के निर्माण के खिलाफ बार-बार शिकायत आ रही है तो इन्हें गिराया क्यों नहीं गया। एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा कि रविवार को टीम भेजकर काम रुकवाया गया है और जल्द ही कमिश्नर से आर्डर लेकर इन दुकानों को पूरी तरह से तोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी