निगम ने पास किए 1.45 करोड़ के काम, 44 ट्यूबवेल ठेकेदार चलाएगा

नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में विकास कार्यो के 1.45 करोड़ के काम मंजूर किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:38 PM (IST)
निगम ने पास किए 1.45 करोड़ के काम, 44 ट्यूबवेल
ठेकेदार चलाएगा
निगम ने पास किए 1.45 करोड़ के काम, 44 ट्यूबवेल ठेकेदार चलाएगा

जागरण संवाददाता, जालंधर

नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में विकास कार्यो के 1.45 करोड़ के काम मंजूर किए गए हैं। एक प्रस्ताव लंबित किया है। जो काम मंजूर किए गए हैं, उनमें सबसे प्रमुख काम जोन नंबर 5ए के तहत आते 44 ट्यूबवेल के आपरेशन एंड मेंटीनेंस का दो साल का ठेका है। वार्ड नंबर 13 के एकता नगर में इंटरलाकिग टाइल्स का काम लंबित किया गया है।

मेयर जगदीश राजा की अध्यक्षता में हुई मीटिग में सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। एकता नगर के काम पर ठेकेदार ने पांच प्रतिशत लैस दिया है। ठेकेदार से ज्यादा लैस के लिए बात होगी। मीटिग में झांसी कालोनी, सेंट्रल टाउन, गुरु नानकपुरा ईस्ट, कृष्ण नगर, स्वर्ण पार्क, ग्लोब कालोनी और शंकर गार्डन में सीवर लाइन के टेंडर मंजूर किए गए हैं। अमृत विहार व कमल विहार में ट्यूबवेल लगाया जाएगा। संतोखपुरा, वार्ड नंबर 52, बलदेव नगर में पानी की लाइन डालने का काम पास किया गया है। वार्ड नंबर 21 में एलईडी लाइट्स के नए प्वाइंट, जेल चौक से भगवान वाल्मीकि चौक तक एलईडी लाइट्स के प्वाइंट के टेंडर भी मंजूर कर लिए गए हैं। एफएंडसीसी की अगली मीटिग 27 व 28 को, 23 सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिलेगी

नगर निगम की वित्त एंव ठेका कमेटी की दो और मीटिगें तय कर दी गई हैं। यह मीटिग 27 और 28 सितंबर को होंगी। इनमें अधिकांश काम सड़कों के हैं। 23 कालोनियों की सड़कों के टेंडरों को पास करने के प्रस्ताव रखे गए हैं।

रोड फर्नीचर नार्थ वार्ड 31 और वार्ड नंबर 71 के सुभाष नगर में ट्यूबवेल लगाया जाएगा। दो बैठकों में 5.53 करोड़ के काम रखे गए हैं। इनमें बचित नगर, सलेमपुर मुसलमाना, वार्ड नंबर 71 में न्यू अमर नगर-भूपिदर नगर एवं गुरु रामदास नगर, मकसूदां मोहल्ला, गोकुल नगर, हरदीप नगर, हरदयाल नगर कोटला, वार्ड नंबर छह में रिहैब सेंटर के सामने, भगतपुरा, शीतल नगर, गुरु अमरदास नगर, न्यू दशमेश नगर, सराभा नगर, हरगोबिद नगर, गुरु रामदास नगर वार्ड 77, बाबा दीप सिंह नगर व मलक नगर वार्ड 69 में सड़क के काम होने हैं।

chat bot
आपका साथी