ड्रेन में कारखाने का कूड़ा फेंकने पर निगम ने चालान काटा

धोगड़ी स्थित अलास्का कंपनी का वेस्ट काला संघिया ड्रेन में फेंकने पर नगर निगम ने फैक्टरी का चालान काट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:30 PM (IST)
ड्रेन में कारखाने का कूड़ा फेंकने 
पर निगम ने चालान काटा
ड्रेन में कारखाने का कूड़ा फेंकने पर निगम ने चालान काटा

जागरण संवाददाता, जालंधर : धोगड़ी स्थित अलास्का कंपनी का वेस्ट काला संघिया ड्रेन में फेंकने पर नगर निगम ने फैक्टरी का चालान काट दिया। निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर सतिदर सिंह ड्रेन के आसपास जब निगरानी के लिए दौरा कर रहे थे तो उन्हें ड्रेन के किनारे भारी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट मिली। इंस्पेक्टर ने जांच की तो वेस्ट में से अलास्का कंपनी के रैपर मिले। इसके बाद वे तुरंत टीम लेकर अलास्का कंपनी के धोगड़ी स्थित यूनिट पहुंचे। हालांकि कंपनी चालान से बचने के लिए यह दावा करती रही कि उनकी फैक्ट्री निगम की हद में नहीं है लेकिन नगर निगम की सैनिटेशन टीम ने उनका दावा खारिज कर दिया और कहा कि जिस जगह वेस्ट फेंकी गई है वह इलाका निगम में आता है। इसलिए चालान बनता है। ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को तीन दिन का समय दिया है कि वह निगम के में आकर चालान भुगते अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी