Coronavirus Vaccination Jalandhar : जालंधर पहुंची कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज, आज 150 से अधिक सेंटरों में लगेगी वैक्सीन

Coronavirus Vaccination Jalandhar जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से 72 हजार सीरिजें और 40 हजार कोविशील्ड की डोज तथा तीन हजार कोवैक्सीन की डोज पहुंच गई है। जिले में 150 के करीब सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगेगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:41 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Jalandhar : जालंधर पहुंची कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज, आज 150 से अधिक सेंटरों में लगेगी वैक्सीन
Coronavirus Vaccination Jalandhar जालंधर में आज 150 के करीब सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवादाता, जालंधर। Coronavirus Vaccination Jalandhar जालंधर में शुक्रवार को सेहत विभाग की ओर से 72 हजार सीरिंजे और 40 हजार कोविशील्ड और तीन हजार कोवैक्सीन की डोज भेजी गई है। शनिवार को 150 के करीब सेंटरों में विभाग की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी। डोज लगवाने वालों की सुबह से ही सेंटरों के बाहर लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। शुक्रवार को वैक्सीन और सीरिंजों की कमी के चलते दस हजार के करीब डोज में से केवल 4556 डोज ही लग पाई थी। ज्यादातर सेंटरों पर ताला लगा रहा था।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से 72 हजार सीरिजें और 40 हजार कोविशील्ड की डोज तथा तीन हजार कोवैक्सीन की डोज पहुंच गई है। जिले में 150 के करीब सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगेगी। वहीं सिविल अस्पताल में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ जमा हो गई।

यहां लगेगी वैक्सीन

जेएमपी मनफैक्चरिंग।

स्वर्ण पार्क कम्युनिटी हॉल।

पद्मावती टूल एंड फॉर्जिंग।

शिव मंदिर कमेटी, सिल्वर रेजिडेंसी, वडाला ।

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा, गली नंबर 7 नवज्योति कॉलोनी ।

सुरभि क्लब।

जालंधर हाइटस, 66 फीट रोड नियर व्हाइट डायमंड हॉल ।

हैमको इस्पात। जनजागृति मंच, दीनदयाल उपाध्याय नगर ।

रोटरी क्लब जालंधर।

अलायंस क्लब।

डॉ. अजय कालिया पटेल चौक।

सरकारी स्कूल में कैंप आज

लुइस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फार ब्लाइंड द्वारा 18 सितंबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी गल्र्स स्कूल भोगपुर में कैंप लगाया जा रहा है। इसमें दिव्यांग लोगों के लिए दस्तावेज बनाए जाएंगे व वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी प्रेसिडेंट विक्रांत दत्ता ने दी है।

यह भी पढ़ें- जालंधर कैंट के कटोच स्टेडियम में एयर शो शुरू, Surya Kiran Aerobatic Team आसमान में दिखाएगी हैरतअंगेज करतब

यह भी पढ़ें-  Weather Forecast Jalandhar : जालंधर में अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगा इजाफा

यह भी पढ़ें-  Jalandhar Today 18th September 2021: सोढल मंदिर में आज पहुंचेगी सेहत विभाग व निगम की टीम, जानें और क्या हाेगा खास

chat bot
आपका साथी