Coronavirus Vaccination Jalandharः जालंधर में सभी 27 सेंटर खुले, 878 मुलाजिमों ने लगवाई वैक्सीन

जालंधर में सोमवार को सभी 27 सेंटर खुले रहें जहां 878 मुलाजिमों को वैक्सीन लगाई गई है। 2700 मुलाजिमों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। विभाग 32 फीसद लक्ष्य पूरा कर पाया। 17 केंद्र निजी अस्पताल में बने हुए है जबकि 10 सरकारी अस्पताल में बने हुए है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:35 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Jalandharः जालंधर में सभी 27 सेंटर खुले, 878 मुलाजिमों ने लगवाई वैक्सीन
जालंधर में सोमवार को 878 मलाजिमों में वैक्सीन लगवाई।

जालंधर, जेएनएन। सेहत विभाग की ओर से चल रही वैक्सीनेशन मुहिम के तहत सोमवार को भी सरकारी के बजाय प्राइवेट अस्पतालों के मुलाजिम वैक्सीन लगवाने में आगे रहे। बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल हेल्थ वर्करों के अलावा अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगा रहे हैं। सिविल सर्जन ने इसका खंडन किया है। सिविल सर्जन ने कहा कि सोमवार को जिले के सभी 27 सेंटर खुले रहें, जहां 878 मुलाजिमों को वैक्सीन लगाई गई है। इनमें से 17 केंद्र निजी अस्पताल में बने हुए है, जबकि 10 सरकारी अस्पताल में बने हुए है।

सोमवार को 2700 मुलाजिमों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। विभाग 32 फीसद लक्ष्य पूरा कर पाया। निजी अस्पतालों में 715 सेहत कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि सरकारी में 163 कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई। निजी में से कैपिटोल अस्पताल व सरकारी में शाहकोट व सब डिवीजन अस्पताल नकोदर में किसी हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन नहीं लगवाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर छुट्टी होने के कारण किसी कर्मी को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

इन प्राइवेट अस्पतालों में लगी वैक्सीन
जीटीबी अस्पताल-4
एनएचएस अस्पताल-24
पटेल अस्पताल-40
पटेल अस्पताल-70
सेक्रेड अस्पताल-100
गुरु नानक मिशन अस्पताल-37
किडनी अस्पताल-29
जोशी अस्पताल-75
घई अस्पताल-40
टैगोर अस्पताल-59
पिम्स अस्पताल-12
एसजीएल अस्पताल-33
श्रीमन अस्पताल-14
कैपिटोल अस्पताल-0
गुलाब देवी अस्पताल-20
ग्लोबल अस्पताल-120
इनोसेंट हार्टस अस्पताल-38

इन सरकारी केंद्रों में लगी वैक्सीन
शाहकोट सेंटर-0
लोहियां सेंटर-9
बुंडाला-14
करतारपुर-09
काला बकरा-22
आदमपुर-20
फिल्लौर-09
दादा कालोनी-10
ईएसआई अस्पताल-70
नकोदर-0

कोरोना के 15 मरीज रिपोर्ट, एक की मौत
जालंधर : सोमवार को जिले के 15 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक की मौत हो गई। सेहत विभाग के अनुसार संतोखपुरा, गुजराल नगर, आदर्श नगर, भार्गव कैंप, न्यू जीटीबी नगर, बस्ती नौ, मिट्ठापुर, जंडूसिंघा व रणजीत ङ्क्षसह एवेन्यू से एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 20510 तक पहुंच चुका है। अब तक 668 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 182 एक्टिव केस हैं। सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि 1201 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

कुल संक्रमित : 20510
अब तक स्वस्थ : 19660
एक्टिव केस : 182
कुल मौतें : 668

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी