Coronavirus Vaccination Jalandhar : जालंधर में कोविशील्ड की 60 हजार डोज पहुंची, आज इन सेंटरों में होगा टीकाकरण

Coronavirus Vaccination Jalandhar जालंधर में सेहत विभाग के पास कोविशील्ड की 60 हजार डोज पहुंच गई है। आज शहर में सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि विभाग के पास 35 हजार के करीब सीरिंज पड़ी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:57 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Jalandhar : जालंधर में कोविशील्ड की 60 हजार डोज पहुंची, आज इन सेंटरों में होगा टीकाकरण
जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में सेहत विभाग के पास कोविशील्ड की 60 हजार डोज पहुंच गई है। आज शहर में सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि विभाग के पास 35 हजार के करीब सीरिंज पड़ी है। बुधवार को 50 सेंटरों में 1290 लोगों को ही टीका लगा था। वीरवार सुबह ही सेंटरों के बाहर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सिविल अस्पताल में सुबह छह बजे से लोग लाइनों में खड़े हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टाक में 60 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज पड़ी है, जो वीरवार सुबह सेंटरों में बांट दी गई है। वहां वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आज यहां लगेंगे कैंप

डीआरपी मैटल, अपाहिज आश्रम, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिस्पेंसरी, शिव मंदिर, शिव नगर, रेलवे अस्पताल, आरएस इंडस्ट्री फोकल प्वाइंट, हेमको फाउंडेशन, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, मानव सहयोग सोसायटी, कोट किशन चंद, जन जागृति मंच, दीनदयाल उपाध्याय नगर, जुनेजा फार्जिंग, गुरुद्वारा सिंह सभा, प्रीत नगर, लाडोवाली रोड, श्री शिव मंदिर, भूर मंडी, वंडरलैंड, निष्काम सेवा तारा सिंह एवेन्यू, बस्ती बावा खेल।

यह भी पढ़ें- डरोली कालेज के एनएसएस व एनसीसी यूनिट ने कैंप लगाया

आदमपुर। गुरु नानक खालसा कालेज डरोली कलां की कार्यकारी प्रिंसिपल रचना तुली के नेतृत्व में सफाई मुहिम के तहत कालेज कैंपस में कैंप लगाया गया। एनएसएस इकाई के डा. बलविंदर सिंह थिंद (लड़के) व डा. र¨वदर कौर (लड़कियों) के इंचार्ज हैं, जबकि एनसीसी यूनिट इंचार्ज प्रो. हरमनप्रीत सिंह हैं। कालेज में एनएसएस के वालंटियर्स व एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त तौर पर कालेज के कैंपस की सफाई व पौधों की सांभ संभाल की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति हर इंसान को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे लोगों को शुद्ध हवा मिल सके।

यह भी पढ़ें-  Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 44 नए केस, पठानकोट व मोहाली में सबसे ज्यादा 6-6 केस

chat bot
आपका साथी