जालंधर में वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों के बाहर लगी लोगों की भीड़, बारिश में भी उत्साह नहीं हुआ कम

सोमवार रात को कोविशील्ड कि एक हजार डोज आने के बाद मंगलवार को सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में कोविशील्ड तथा अन्य सेंटरों में कोवैक्सीन की डोज लगी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के बावजूद सेंटरों के बाहर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:57 PM (IST)
जालंधर में वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों के बाहर लगी लोगों की भीड़, बारिश में भी उत्साह नहीं हुआ कम
जालंधर में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लगी लोगों की लंबी लाइनें।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में कोविशील्ड का स्टॉक न होने की वजह से पिछले तीन दिन से लोगों को खासी निराशा झेलनी पड़ रही थी। सेंटरों पर ताला लगा रहा। कोरोना को हराने के लिए लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह कम नहीं हो रहा। सोमवार रात को कोविशील्ड कि एक हजार डोज आने के बाद मंगलवार को सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में कोविशील्ड तथा अन्य सेंटरों में कोवैक्सीन की डोज लगी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

बारिश के बावजूद सुबह से ही सेंटरों के बाहर लोगों के उत्साह के चलते लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर को उमस में भी लोग वैक्सीन लगवाने के इंतजार में खड़े थे। सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में आए  समर का कहना है कि सरकार को एक योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए। व्यवस्था के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासकर बुजुर्गों को। बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है, ताकि सीनियर सिटीजन को वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगे।

जिले में एक दर्जन के करीब सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा यूथ को वैक्सीन लगाने के लिए विभाग की ओर से डीएवी अस्पताल, एचएमवी कालेज व एसडी कालेज में विशेष कैंपों का आयोजन किया गया है। वहीं शहर के 11 सेंटरों में कोवैक्सीन की डोज लगाई। इनमें ज्यादातर लोग दूसरी डोज लगवाने वाले शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी