Coronavirus Vaccination : जालंधर में कोवैक्सीन लगवाने वालों की उमड़ी भीड़, कोविशील्ड के लिए करना पड़ेगा इंतजार

जालंधर मे वैक्सीन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। शुक्रवार को कोविशील्ड लगवाने वालों को निराश होना पड़ा जबकि कोवैक्सीन लगाने वाले सेंटरों में लोगों की भीड़ लगी रही। विभाग के पास देर रात तीन हजार डोज कोवैक्सीन की पहुंचेगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:27 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : जालंधर में कोवैक्सीन लगवाने वालों की उमड़ी भीड़, कोविशील्ड के लिए करना पड़ेगा इंतजार
जालंधर में शुक्रवार को कोवैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ उमड़ी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। वैक्सीन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। शुक्रवार को कोविशिल्ड लगवाने वालों को निराश होना पड़ा, जबकि कोवैक्सीन लगाने वाले सेंटरों में लोगों की भीड़ लगी रही। विभाग के पास देर रात तीन हजार डोज कोवैक्सीन की पहुंचेगी। वहीं कोविशिल्ड के लिए इंतजार करना पड़ेगा। शुक्रवार को कोविशील्ड लगाने वाले सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में ताले लगे रहे और लोग निराश लौटे। जिले में आठ सेंटरों में कोवैक्सीन की 2535 डोज लगाई। सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्कूल में बनाए गए सेंटर तथा राधा स्वामी सत्संग घरों में सेंटरों पर लोग सुबह बारिश होने के बावजूद सेंटरों में पहुंचने शुरू हो गए। वहां कोविशिल्ड की डोज न आने की वजह से बैरंग वापस लौटना पड़ा।

हालांकि कोवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टोर में कोविशिल्ड का स्टाक खत्म हो चुका है। शुक्रवार को 2535 लोगों को वेक्सीन लगी। फिलहाल स्टाक में कोवेक्सीन की 820 डोज पड़ी है और विभाग के आला अधिकारियों ने देर रात तक तीन हजार डोज कोवेक्सीन की भेजने की बात कही है।

छह महिलाओं सहित आठ नए कोरोना के मामले आए : जालंधर में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को छह महिलाओं सहित आठ लोग पाजिटिव पाए गए। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। 12 लोग बीमारी से ठीक हुए।

शनिवार को यहां लगेगी कोवैक्सीन की डोज

बीएड कॉलेज लडोवली रोड।

फ्रीविल स्पोर्ट्स लेदर कंपलेक्स कपूरथला रोड।

नीविया सिंथेटिक स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कंपलेक्स।

स्पोटिंग सिंडिकेट गांव वरियाणा कपूरथला रोड।

यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री बस्ती शेख रोड बबरीक चौक।

जंज घर बशीरपुरा। अपोलो हेल्थ टायर ट्रांसपोर्ट नगर।

एचबी इंडस्ट्रीज यूनिट 2 पठानकोट रोड राओवली।

श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम निजात्म नगर। लायलपुर खालसा कॉलेज।

जीजीएसए अजीत नगर।

एकमी फोर्जिंग फोकल प्वाइंट।

लक्ष्मी इंडस्ट्री फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन। शाइनिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरबंस नगर।

अपाहिज आश्रम नजदीक एचएमवी कॉलेज।

chat bot
आपका साथी