Coronavirus Vaccination : जालंधर पहुंची कोविशील्ड की 50 हजार डोज, आज इन सेंटरों में लगेगी वैक्सीन

जिला टीकारण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि मंगलवार देर रात 50 हजार कोविशील्ड की डोज स्टोर में पहुंची। बुधवार को सुबह सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सिविल अस्पताल में सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 08:14 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : जालंधर पहुंची कोविशील्ड की 50 हजार डोज, आज इन सेंटरों में लगेगी वैक्सीन
जालंधर में आज विभिन्न सेंटरों में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में पिछले 3 दिन से वैक्सीन की किल्लत मंगलवार रात को दूर हो गई। मंगलवार देर रात को सेहत विभाग के स्टोर में 50,000 कोविशील्ड की डोज पहुंची। इसके बाद बुधवार को सुबह सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल व अन्य सरकारी व गैर सरकारी सेंटर में सुबह से ही लेने लगनी शुरू हो गई। जिला टीकारण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि मंगलवार देर रात 50 हजार कोविशील्ड की डोज स्टोर में पहुंची। बुधवार को सुबह सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि मंगलवार को जालंधर में वैक्सीन खत्म हो गई थी। शहर के लगभग सभी सेंटरों में ताले लग गए थे। वहीं सिविल अस्पताल में सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। विभाग ने 9 बजे आकर वैक्सीन न होने का बोर्ड लगाया तो लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

इन सेंटरों में लगेगी वैक्सीन

विजय साइकिल इंडस्ट्री, फोकल प्वाइंट।

एरियोन एक्सपोर्ट, सरमस्तपुर।

बेदी एक्सपोर्टस, फोकल प्वाइंट।

कन्हैया रबड़ इंडस्ट्री, अमन नगर।

भगवान वाल्मीकि धर्मशाला विकास कमेटी, गाजीगुल्ला रोड।

अलायंस क्लब।

पदमावती टूल्स एंड फोर्जिंग।

अपेक्स स्टील्स, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन।

स्वामी लोचनानंद अद्वैत ट्रस्ट।

श्री महावीर मंदिर, फगवाड़ा गेट।

इन्कम टैक्स आफिस।

आयल टैंकर यूनियन, लक्की आयल कैरियर, श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू।

chat bot
आपका साथी