Coronavirus Vaccination : कपूरथला में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी, एक ही दिन में 7443 लोगों को लगा टीका

कपूरथला में श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में लगाए गए कैंप में 706 और गुरुद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट में 100 लोगों ने टीका लगवाया। कपूरथला सिविल अस्पताल के डा. राजीव भगत ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा था।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:38 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : कपूरथला में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी, एक ही दिन में 7443 लोगों को लगा टीका
कपूरथला में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ रही है।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। कई दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को टीका लगवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा था। बुधवार को पंजाब सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई कोविशील्ड वैक्सीन के बाद जिले में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर कुल 7443 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कपूरथला स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में लगाए गए कैंप में 706 और गुरुद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट में 100 लोगों ने टीका लगवाया। कपूरथला सिविल अस्पताल के डा. राजीव भगत ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा था जिसका मुख्य कारण वैक्सीन ना होना था। बुधवार को जिला सेहत विभाग को वैक्सीन मिलने के बाद लोगों को टीका लगाया गया।ं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रणदीप सिंह सहोता ने बताया कि बुधवार को जिले में 7443 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। अब तक जिले में 255981 लोगों को टीका लग चुका है। 

सत्यनारायण मंदिर में आज नहीं लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

कपूरथला स्थित सत्यनारायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाईं ने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते 22 जुलाई को मंदिर परिसर में कैंप नहीं लगाया जाएगा। वैक्सीन मिलने के बाद भी सेहत विभाग के निर्देश पर कैंप का आयोजन कर लोगों को टीका लगाया जाएगा। डीपीएम डाक्टर सुखविंदर कौर ने बताया कि कपूरथला में 1900, सुल्तानपुर लोधी में 564, फगवाड़ा में 790, टिब्बा में 554, काला संघिया में 500, बेगोवाल में 616, भुलत्थ में 150, ढिलवां में 545, फत्तूढींगा में 518, पांछटा में 440, आरसीएफ में 518 तथा ईएसआइ फगवाड़ा में 348 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डा. सुखविंदर कौर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत कारगर है। लोगों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

कोरोना के दो नए मामले आए सामने

कपूरथला। जिले में बुधवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमितों की संख्या 177120 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के 29 एक्टिव केस हैं। बुधवार को कोरोना के आठ मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 17140 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी