कोविड-19 वैक्सीन जालंधर से महज 150 किलोमीटर दूर, वीरवार को पहुंचेगी शहर

कोरोना वैक्सीन भी जालंधर से महज 150 किलोमीटर दूर है और वीरवार को जिले में पहुंचेगी। जिले में पहले चरण में 50 फीसदी पंजीकृत लाभपात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

By Edited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:30 AM (IST)
कोविड-19 वैक्सीन जालंधर से महज 150 किलोमीटर दूर, वीरवार को पहुंचेगी शहर
जालंधर में में पहले चरण में 50 फीसदी पंजीकृत लाभपात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। सांकेतिक फोटो

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना वैक्सीन भी जालंधर से महज 150 किलोमीटर दूर है और वीरवार को जिले में पहुंचेगी। जिले में पहले चरण में 50 फीसदी पंजीकृत लाभपात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। फिलहाल 12650 के करीब खुराकें मिलेगी। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह का कहना है कि पहले सेहत विभाग ने जिले में पाच सेंटरों में 500 सेहत कíमयों को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना बनाई थी। अब वैक्सीन अच्छी खासी तादाद में आने के बाद सेंटरों व लाभपात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिले में 11500 के करीब लाभपात्री है और 12650 के करीब खुराकें मिलेगी। बुधवार को विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। वैक्सीन लेकर आने के लिए वैक्सीन वैन व टीम को अलर्ट कर दिया है। वीरवार को वैक्सीन पहुंचेगी। सबसे पहले सिविल अस्पताल के वैक्सीन स्टोर में पुलिस की पूरी सुरक्षा व्यवस्था में रखी जाएगी। स्टोर में 1.25 लाख खुराकें रखने की क्षमता है। मंगलवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा की अगुवाई में टीम ने श्रीमन अस्पताल, कैपिटोल अस्पताल तथा गुरु नानक मिशन अस्पताल में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। -12650 के करीब खुराकें मिलेंगी जालंधर को पहले फेज में -पर्याप्त मात्रा में पहुंची वैक्सीन - फिलहाल आधे पंजीकृत लाभपात्रियों को मिलेगा लाभ ताकि इसी बैच से 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जा सके 28 दिन बाद लगेगी दूसरी खुराक आईडीएसपी के स्टेट नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि पहले चरण पंजीकृत किए गए लाभपात्रियों में से आधे लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगेगी। 28 दिन बाद इन्ही लोगों को इसी स्टाक में से से दूसरी खुराक दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन को लेकर 50 फीसदी लाभपात्रियों का चयन स्थानीय स्तरीय अधिकारी करेंगे। जालंधर में 12650 के करीब खुराकें भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी