वैक्सीन पर नहीं बढ़ा 'विश्वास' बर्बाद हो रही जिंदगी की डोज

कोरोना के चरमसीमा पर पहुंचने के बाद हर कोई जल्द से जल्द वैक्सीन के आने की अरदास करता था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:45 AM (IST)
वैक्सीन पर नहीं बढ़ा 'विश्वास' बर्बाद हो रही जिंदगी की डोज
वैक्सीन पर नहीं बढ़ा 'विश्वास' बर्बाद हो रही जिंदगी की डोज

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना के चरमसीमा पर पहुंचने के बाद हर कोई जल्द से जल्द वैक्सीन के आने की अरदास करता था। अब जब वैक्सीन आ गई तो अफवाहों के कारण खुद कोरोना योद्धाओं ने इससे दूरी बना ली। यहीं कारण है कि कोविशील्ड पर चाहकर भी वे विश्वास नहीं बन पा रहा। उस कारण कोरोना को मात देने व जिंदगी को इम्यूनिटी देने वाली डोज बर्बाद होने लगी। वैक्सीनेशन के तीसरे दिन मंगलवार को तीन अस्पतालों में बनाए तीन सेंटरों पर कुल सौ हेल्थ वर्कर भी वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे। पिम्स का पहला दिन था, इसलिए यहां उत्साह सबसे अधिक रहा। 100 में से 69 सेहतकर्मी डोज लगवाने पहुंचे लेकिन सिविल और नकोदर के अस्पताल में जोश ठंडा पड़ गया। दोनों जगह 200 ने पहुंचना था लेकिन पूरे दिन में महज तीस ही आएं। उसी कारण पिम्स के बाद एक और प्राइवेट अस्पताल को मंजूरी दे दी गई। वीरवार से टैगोर अस्पताल के स्टाफ को भी वैक्सीन लगेगी। बुधवार को सरकारी अवकाश होने के कारण वैक्सीन नहीं लगेगी। उधर सेहत कर्मियों के वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण रोज वैक्सीन बर्बाद हो रही। तीन दिन में कुल 38 डोज वेस्ट गई। ..इसलिए बर्बाद हो रही वैक्सीन

कोविशील्ड की एक वायल यानि शीशी में दस डोज होती है। एक बार वायल खुलने के बाद चार घंटे में उसे प्रयोग करना होता है। अगर चार घंटे में सभी दस डोज न लगाई जाएं तो दवा काम नहीं करती। स्टाफ के नहीं पहुंचने के कारण तीन दिन में करीब चार वायल खराब हो गई। पिम्स में उत्साह

मंगलवार को पहली बार पिम्स में वैक्सीन लगाना शुरू हुई। सबसे पहले डा. तानिया मोदगिल ने व डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कुलबीर कौर ने वैक्सीन लगवाई। सेहत विभाग कर रहा जागरूक

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि हेल्थ वर्करों को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। तीन दिन में 38 खुराकें ही वेस्ट हुई है। हालांकि केंद्र सरकार की हिदायतों के मुताबिक वैक्सीन लगाने के समय 10 फीसदी वेस्टेज वाजिब है। 10 फीसदी अतिरिक्त भी मिली है। मंगलवार को भी साइट रही गड़बड़

मंगलवार को भी कोविन एप व सर्वर की गड़बड़ी का सिलसिला चलता रहा। सेंटरों में देरी हुई। टैगोर अस्पताल की सूचियां अपडेट करने में दिक्कत आई।

--------

कोरोना हुआ शांत, नहीं टल रहा मौत का सिलसिला

जालंधर: कोरोना शांत होने लगा है लेकिन मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यूएसए के व्यक्ति सहित 16 लोग संक्रमित हुए। दो महिला मरीजों की मौत हो गई। 44 मरीज स्वस्थ हुए।

chat bot
आपका साथी