करतारपुर में 59 और काला बकरा में 60 सेहत कर्मियों का लगा टीका

एसएमओ डा. कुलदीप सिंह की अगुआई में शुक्रवार को सीएचसी करतारपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 01:45 AM (IST)
करतारपुर में 59 और काला बकरा में 60 सेहत कर्मियों का लगा टीका
करतारपुर में 59 और काला बकरा में 60 सेहत कर्मियों का लगा टीका

संवाद सहयोगी, करतारपुर : एसएमओ डा. कुलदीप सिंह की अगुआई में शुक्रवार को सीएचसी करतारपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत की गई। सबसे पहले एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने टीका लगवाया। उनके बाद स्टाफ सदस्यों ने वैक्सीन लगवाई। करतारपुर में कुल 59 ने कोरोना का टीका लगवाया।

डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसके लगने से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर हमें आगे आना चाहिए और अफवाहों में नहीं फंसना चाहिए। कोरोना वैक्सीनेशन से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। इसमें सभी को सहयोग देना चाहिए। डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि यह वैक्सीनेशन आशा वर्करों, आंगनबाड़ी वर्करों, आंगनबाड़ी हेल्परों, सेहत विभाग के सभी कर्मियों व निजी अस्पताल स्टाफ सदस्यों को भी श्रृंखलाबद्ध लगाई जाएगी। बीईई शरनदीप सिंह ने बताया कि सीएचसी करतारपुर में स्टाफ सदस्यों की वैक्सीशन की गई। इस मौके पर डा. वजिदर सिंह, डा. किरण कौशल, बीईई शरनदीप सिंह, डा. रमन, शरनजीत सिंह, अमनदीप कौर, इंदिरा देवी, जतिदर कौर, कमलजीत कौर, सुखप्रीत कौर, जतिदर कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार, दीपक सिंह, अमनदीप सिंह, सुखराज सिंह, बलजीत कुमार, बलविदर सिंह समेत भारी संख्या में स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

सीएचसी काला बकरा में भी शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई। इस दौरान पहले दिन 60 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर एसएमओ डा. कमलपाल सिद्धू, डा. गगनदीप, डा. भवदीप कौर, डा. रवि, नोडल अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, बीईई नीतिराज सिंह, सुखजिदर कौर, एएनएम सरबजीत कौर, कमलजीत कौर, गुरबख्श कौर, एएनएम सुखविदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी