पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 13 लाख पार

लोगों के उत्साह के चलते जालंधर में वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 13 लाख पार कर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:00 AM (IST)
पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 13 लाख पार
पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 13 लाख पार

जागरण संवाददाता, जालंधर : लोगों के उत्साह के चलते जालंधर में वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 13 लाख पार कर गई है। सेहत विभाग ने इस माह के अंत तक पहली डोज लगवाने वालों का लक्ष्य पूरा करने की प्लानिंग की है। हालांकि मंगलवार को वैक्सीन की कमी के चलते केवल 6812 लोगों को 49 सेंटरों में डोज लगी। ज्यादातर सेंटरों पर ताला लगा रहा। बुधवार को भी चंद सेंटरों में ही डोज लगेगी। प्रशासन का जिले में 18 साल साल से अधिक आयु के लोगों को 1677000 लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य है। 1305019 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 450365 लोग दूसरी डोज भी लगा चुके है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि जिले में 15 फीसदी के करीब लोग ऐसे भी शामिल है जो किन्ही कारणों से वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। ऐसे करीब 251550 लोग लक्ष्य से बाहर हो जाएंगे। इसके बाद बचे 1425450 के लक्ष्य पूरा करने के लिए करीब डेढ़ लाख डोज का अंतर है जिसे जिले के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

छह साल के बच्चे सहित 12 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर उछाल आया है। मंगलवार को छह साल के बच्चे सहित एक ही परिवार को तीन सदस्य कोरोना की चपेट में आए। कुल 12 नए मामले रिपोर्ट हुए। किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए। सेहत विभाग के अनुसार बाजवा कलां में एक ही परिवार को तीन सदस्य संक्रमित हुए जिनमें छह साल का बच्चा भी शामिल है। सेना के अस्पताल से छह व बस स्टैंड से दो, माडल एस्टेट, एकता नगर व गांव मोइनवाल फिल्लौर से मरीज सामने आए। ------

कोरोना-वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले : 12

कुल सक्रिय मरीज : 39

24 घंटे में टीकाकरण : 6812

कुल टीकाकरण 1755384

-----

chat bot
आपका साथी