आज लगेगी कोविशील्ड डोज, कैंपों में लगेंगी लंबी लाइनें

दो दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार देर रात कोविशील्ड की 15500 डोज देर रात जालंधर पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:22 AM (IST)
आज लगेगी कोविशील्ड डोज, कैंपों में लगेंगी लंबी लाइनें
आज लगेगी कोविशील्ड डोज, कैंपों में लगेंगी लंबी लाइनें

जागरण संवाददाता, जालंधर : दो दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार देर रात कोविशील्ड की 15500 डोज देर रात जालंधर पहुंच गई है। शनिवार को सौ से अधिक सेंटर चलाकर लोगों को टीका लगाया जाएगा। शुक्रवार को सेहत विभाग ने कोविशील्ड की 1500 के करीब डोज मंगवाकर सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में सेंटर शुरू करवाया था। कुछ डोज बची होने के कारण सरकारी स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा को भी चलाया गया था। बाकी सभी जगह ताले लटके रहे। सिविल अस्पताल के सेंटर में शाम साढ़े सात बजे तक लोगों को टीका लगाया गया। दिनभर में कुल 1390 लोगों को वैक्सीन लगी। जिला टीका अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि सेहत विभाग के स्टोर में कोवैक्सीन का स्टाक भी खत्म है। देर रात 15500 डोज कोविशिल्ड की पहुंचेगी। इधर दस साल के बच्चे सहित 16 नए मरीज, एक की मौत

दस साल के बच्चे सहित 16 लोग संक्रमित पाए गए। एक मरीज की मौत हो गई जबकि 18 मरीज ठीक हुए। सेहत विभाग के अनुसार शाहकोट के 86 के बुजुर्ग ने कोरोना के कारण दम तोड़ा। जालंधर छावनी से दो, थाना नंबर सात, निजी कंपनी व सेना के अस्पताल से एक-एक मरीज रिपोर्ट हुआ।

कोरोना मीटर

एक दिन में संक्रमित : 16

एक्टिव मरीज 91

एक दिन में टीकाकरण 1390

कुल टीकाकरण 954004

chat bot
आपका साथी