Jalandhar Coronavirus Update ः जालंधर में सात परिवारों के 14 सदस्यों सहित 65 कोरोना की चपेट में, दो की मौत

जालंधर में सोमवार को कोरोना ने सात परिवारों के 14 सदस्यों व एक डाक्टर सहित 65 लोगों को चपेट में लिया। वहीं गांव सरहाली तथा राओवाली के 55-55 साल के दो पुरुषों की कोरोना से मौत हुई। दो मरीजों की मौत होने के बाद आंकड़ा 707 तक पहुंच गया।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:58 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update ः  जालंधर में सात परिवारों के 14 सदस्यों सहित 65 कोरोना की चपेट में, दो की मौत
जालंधर में मंगलवार को 65 लोग कोरोना की चपेट में आए।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में सोमवार को कोरोना शांत रहने के बाद मंगलवार को फिर सक्रिय हुआ। कोरोना ने सात परिवारों के 14 सदस्यों व एक डाक्टर सहित 65 लोगों को चपेट में लिया। दो मरीजों की मौत हुई। मरीजों में 5 अन्य जिलों के भी शामिल है। 39 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे।

सेंट्रल टाउन, शिव नगर, रेलवे रोड, चीमा नगर, ग्रीन पार्क, गांव चुमो व राजा गार्डन में एक-एक परिवार के दो-दो सदस्य, हरगो¨बद नगर व आदमपुर से तीन-तीन, प्रीत एनक्लेव व जंडू सिंघा से दो-दो लोगों को कोरोना होने का मामले सामने आया है।

गांव सरहाली तथा राओवाली के 55-55 साल के दो पुरुषों की कोरोना से मौत हुई। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि 3179 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 65 पाजिटिव व 1012 नेगेटिव पाए गए। इनमें पांच मरीज अन्य जिलों से संबंधित है। कोरोना से दो मरीजों की मौत होने के बाद आंकड़ा 707 तक पहुंच गई।

अफवाहों पर ध्यान न दें, वैक्सीन सुरक्षित: डा. दहिया

ग्लोबल अस्पताल में तीसरे चरण का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने किया। उन्होंने सरकार की नीतियों के अनुसार सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। आईएमए के राष्ट्रीय उपप्रधान व अस्पताल के डायरेक्टर डा. नवजोत सिंह दहिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाहों में आने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में पहले दिन 42 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके राजीव सूद, डा. धीरज भाटिया, रुपेश चौधरी, रोमी, गगनप्रीत कौर के अलावा अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी