कोरोना ने बदला शादियों का ट्रेंड, सैनिटाइजर से हो रहा बारातियों का स्वागत

कोरोना ने शादियों का ट्रेंड बदल दिया है। अब बारातियों का स्वागत सैनिटाइजर से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 04:00 AM (IST)
कोरोना ने बदला शादियों का ट्रेंड, सैनिटाइजर से हो रहा बारातियों का स्वागत
कोरोना ने बदला शादियों का ट्रेंड, सैनिटाइजर से हो रहा बारातियों का स्वागत

संवाद सहयोगी, जालंधर

कोरोना ने शादियों का ट्रेंड बदल दिया है। अब बारातियों का स्वागत इत्र व गुलाब जल की जगह सैनिटाइजर से किया जा रहा है। रात्रि क‌र्फ्यू के बाद शहर के होटल, मैरिज पैलेस एवं रिजार्ट के संचालक भी शादियों की तैयारियों में कोरोना प्रोटोकाल को फालो कर रहे हैं।

शादी के लिए बने पंडाल या हाल में एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनिग का इंतजाम किया जा रहा है। पास में ही सैनिटाइजर का प्रबंध किया जा रहा है। सरकार के नए निर्देश के अनुसार शादियों व अन्य समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। दूल्हा-दुल्हन को दे रहे स्पेशल गिफ्ट

होटल कमल ग्रैंड के संचालक राजकुमार विरदी का कहना है कि पहले से शादियां बुक हो चुकी थी और समारोह के टाइमिग भी सेट थे, लेकिन अब नई गाइडलाइन के अनुसार सब कुछ चेंज करना पड़ रहा है। शादी समारोह की बुकिग अब हम रात 8:30 तक ही कर रहे हैं। फंक्शन के दौरान शारीरिक दूरी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा हम क्लाइंट के लिए खास आफर लेकर आए हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन को स्पेशल गिफ्ट दिए जा रहे हैं। इवेंट के पहले और इवेंट के बाद होटल और हाल को सैनिटाइज किया जा रहा है। मास्क लगाना लाजिमी

इवेंट आर्गेनाइजर शायना कोचर ने बताया कि समारोह में आने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना लाजिमी है। इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। हर चीज को सैनिटाइज किया जाएगा। अब बनवा रहे छोटे पंडाल

वेडिंग प्लानर गौरव ने बताया कि पहले एक राउंड टेबल के पास आठ कुíसया होती थीं, लेकिन अब केवल चार कुíसया रखी जा रही हैं। पहले हम बड़ा पंडाल बनवाते थे, जिसका साइज अब थोड़ा छोटा कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी