नई दाना मंडी में पर्ची लगाने को लेकर विवाद

नई दाना मंडी में एंट्री के लिए लगाई गई पर्ची को लेकर वीरवार को विवाद हो गया। एक तरफ नई दाना मंडी के अंदर भारी वाहन पार्क करने वाले ट्रांसपोर्टर बिना कोई शुल्क अदा किए गाड़ियां लगाने की जिद कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:57 PM (IST)
नई दाना मंडी में पर्ची लगाने को लेकर विवाद
नई दाना मंडी में पर्ची लगाने को लेकर विवाद

जागरण संवाददाता जालंधर : नई दाना मंडी में एंट्री के लिए लगाई गई पर्ची को लेकर वीरवार को विवाद हो गया। एक तरफ नई दाना मंडी के अंदर भारी वाहन पार्क करने वाले ट्रांसपोर्टर बिना कोई शुल्क अदा किए गाड़ियां लगाने की जिद कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ मार्केट कमेटी के मुलाजिम एंट्री पर पर्ची कटाने का दबाव बनाते रहे। इस बीच मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने नियमों के मुताबिक शुल्क अदा करने को कहा। इसे लेकर ट्रांसपोर्टर तथा मार्केट कमेटी चेयरमैन आमने-सामने हो गए।

दरअसल बीते माह नई दाना मंडी में गेट पर पर्ची काटने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। इसके लिए पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित करने के बाद इसे लागू किया गया था। तब से लेकर यहां पर पर्ची काटने को लेकर विवाद चल रहा है। उधर विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुलाकर मामला शांत करवाया गया। इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि नियमों के मुताबिक गेट पर एंट्री के समय पर्ची लगाई गई है। इससे होने वाली आमदनी से मंडी का विकास किया जाना है। ऐसे में मंडी के अंदर अवैध रूप से खड़े वाहनों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी