मेयर-कमिश्नर के आदेश ठेंगे पर, कम तापमान में फिर बना दी सड़क

मेयर के आदेश के बावजूद ठेकेदार ने कम तापमान में सड़क बना दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:32 PM (IST)
मेयर-कमिश्नर के आदेश ठेंगे पर, कम तापमान में फिर बना दी सड़क
मेयर-कमिश्नर के आदेश ठेंगे पर, कम तापमान में फिर बना दी सड़क

जागरण संवाददाता, जालंधर

मेयर जगदीश राज राजा, नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा और निगम की बिल्डिंग एंड रोड्स एडहाक कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग के आदेश को ठेकेदारों ने ठेंगे पर रख दिया है। वार्ड नंबर 16 में गुरु नानकपुरा इलाके की सड़क का निर्माण शाम के समय अंधेरे में किया गया है। वह भी तब जब तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लुक और बजरी की सड़क का निर्माण 20 डिग्री से अधिक तापमान पर ही किया जा सकता है। ठेकेदार लगातार इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में दो बार ऐसा हो चुका है कि ठेकेदारों ने रात के समय सड़क बनाई है।

पिछले सप्ताह कांग्रेस नेता सुदेश विज ने अर्बन एस्टेट में रात के समय सड़क बनाने का मामला उठाया था। इसके बाद चेयरमैन जगदीश गग ने खुद इलाके का दौरा किया था और ठेकेदारों को निर्देश दिया था कि पांच बजे के बाद लुक और बजरी की सड़क का निर्माण किसी कीमत पर नहीं होगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अफसरों को भी निर्देश दिया गया था कि वह ऐसा करने से रोकें। भरत नगर में भी करीब 15 दिन पहले रात को सड़क बनाई गई थी और सड़क का बेस साफ नहीं किया गया था। वीरवार को शाम 6 बजे के करीब गुरु नानक पुरा की गली नंबर 1 में सड़क निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर इलाके के लोगों ने नाराजगी जताई है। इस समय मौसम भी खराब है और नमी बढ़ी हुई है। वार्ड नंबर 16 के पार्षद मनमोहन राजू ने कहा कि वह सुबह इसकी जांच करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी