जालंधर वेस्ट हलके में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, विधायक सुशील रिंकू ने किया उद्घाटन

मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग और गुरु रविदास चौक से 120 फुट रोड वेस्ट हलके की लाइफलाइन मानी जाती है। इन सड़कों पर करीब दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। उद्घाटन अवसर पर मेयर जगदीश राजा डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत बंटी मौजूद रहे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:20 PM (IST)
जालंधर वेस्ट हलके में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, विधायक सुशील रिंकू ने किया उद्घाटन
जालंधर वेस्ट हलके में सड़कों पर करीब दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। (File Photo)

जालंधर, जेएनएन। विधायक सुशील रिंकू ने वेस्ट हलके की कई प्रमुख सड़कों के उद्घाटन किए हैं। इनमें मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग गुरु रविदास चौक से वीर बर्बरीक चौक तक शास्त्री नगर की मेन रोड और राजनगर की गलियां शामिल हैं। मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग और गुरु रविदास चौक से 120 फुट रोड वेस्ट हलके की लाइफलाइन मानी जाती है। इन सड़कों पर करीब दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। उद्घाटन अवसर पर मेयर जगदीश राजा, डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत बंटी, पंजाब खादी ग्रामोद्योग के डायरेक्टर मेजर सिंह, पार्षद जगदीश गग भी मौजूद रहे।

वार्ड नंबर 45 में 40 लाख से शास्त्री नगर की मेन रोड, वार्ड नंबर 75, 74, 73 के इलाके में आती मास्टर गुरबंत्ता सिंह रोड 80 लाख से, वार्ड नंबर 44, 38, 37, 36, 35, 34, 32, 33 को लगती बबरीक चौक से गुरु रविदास चौक तक की सड़क 57 लाख, वार्ड नंबर 77 में पड़ते राज नगर की गलियों का निर्माण 30 लाख से किया जायेगा। 

इस मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पार्षद पति वनीत धीर, ,पार्षद श्वेता धीर, पार्षद अनिता अंगुराल, पार्षद पति बलबीर अंगुराल, पार्षद बचन लाल, पाषर्द तरसेम लखोत्रा, कुलवंत निहंग, दर्शन भगत, राज कुमार राजू, लक्की मल्होत्रा, पार्षद कमलेश ग्रोवर, परमजीत पम्मी, संजीव दुआ, दया राम जंगराल, अभी लोच, पार्षद पुत्र अनुराग खिंदर, तरसेम थापा, राजेश अग्निहोत्री, जोगिंदर पाल बब्बी, ओम प्रकाश भगत, कलभूषण जस्सम, सोनू सुनियारा, राजेश कुमार, अमृत चड्डा, जसविंदर मठारू मौजूद रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी