जालंधर की बस्ती गुजां-बस्ती नाै की सड़क का निर्माण शुरू, 44 लाख आएगा खर्च

सड़क निर्माण पर 44 लाख रुपए खर्च आएंगे। विधायक सुशील रिंकू को मिली ग्रांट में से बनाई जा रही इस सड़क के निर्माण से वेस्ट हलके की सभी प्रमुख सड़कों का काम लगभग समाप्त हो जाएगा। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:12 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 02:12 PM (IST)
जालंधर की बस्ती गुजां-बस्ती नाै की सड़क का निर्माण शुरू, 44 लाख आएगा खर्च
सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंते पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पार्षद पति कुलदीप मिंटू।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर वेस्ट हलके में बाबू जगजीवन राम चौक से बस्ती गुजा और बस्ती नौ की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इन सड़कों के निर्माण पर 44 लाख रुपए खर्च आएंगे। विधायक सुशील रिंकू को मिली ग्रांट में से बनाई जा रही इस सड़क के निर्माण से वेस्ट हलके की सभी प्रमुख सड़कों का काम लगभग समाप्त हो जाएगा।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पार्षद पति कुलदीप मिंटू व इलाके के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि यह दोनों सड़कें ही उनके वार्ड क्षेत्र से जुड़ी हैं। सड़क निर्माण से आसपास के कई इलाकों को फायदा मिलेगा। वही बाबू जगजीवन राम चौक से गंदे नाले तक बरसाती सीवरेज का काम भी एक-दो दिनों में शुरू हो सकता है। बरसाती सीवरेज पर 21 करोड रुपए की लागत आनी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी