किसानों के हक में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों को लेकर जिला कांग्रेस ने किसानों के हक में सत्याग्रह किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:34 PM (IST)
किसानों के हक में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह
किसानों के हक में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

जागरण संवाददाता, जालंधर : केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों को लेकर जिला कांग्रेस ने किसानों के हक में सत्याग्रह किया। इसके तहत कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बरसी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए दो घंटे तक सांसद, विधायक, काउंसलर और पार्टी कार्यकर्ता शांतिमय प्रदर्शन में शामिल हुए। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सभी जिलों को दो घंटे का सत्याग्रह करने के निर्देश दिए थे। कांग्रेस भवन में सांसद चौधरी संतोख सिंह, पूर्व सांसद मोहिदर सिंह केपी, विधायक राजिदर बेरी, विधायक बावा हैनरी, सुखविदर सिंह लाली, जिला कांग्रेस महिला विग की प्रधान एवं पार्षद जसलीन सेठी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंगद दत्ता, डायरेक्टर कमलजीत कौर मुल्तानी समेत कई नेता मौजूद रहे। सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक राजिदर बेरी और विधायक हैनरी ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान नीतियां देश को बर्बादी की तरफ लेकर जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है और हर मोर्चे पर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे। उनका की पंजाब विधानसभा में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जो बिल पास किए गए हैं उससे स्पष्ट है कि पंजाब सरकार किसानों के हक में हर स्टैंड लेने के लिए तैयार है।

इस मौके पर प्रेमनाथ दकोहा, टोनू जिदल, दीपक शर्मा मोना, कमलजीत कौर मुल्तानी, जगदीश दकोहा, शमशेर खैरा, मनु बड़िग, रवि सैनी, जसविदर बिल्ला, जगजीत जीता, बब्बी चड्ढा, रिशीकेश वर्मा, यशपाल सफरी, मंजीत, सिमरन, सुधीर घुग्गी, हरी दास, जीएस घुम्मण, सुलिदर कंडी, जतिदर मार्शल, बिशन दास, सोमराज सोमी, सुभाष अग्रवाल, प्रकाश, अशोक कुमार, हरपाल मिटू, वेद प्रकाश, सोमनाथ, गुरकिरपाल भट्टी, चौधरी लाल चंद, कीमती सैनी, यश पहलवान, आनंद बिट्टू, शरीफ चंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी