डीपीआरओ आफिस की इमारत खस्ताहाल में, पार्षद सेठी ने उठाया मामला

वार्ड 20 में आते पंजाब सरकार के पब्लिक रिलेशन आफिस की मरम्मत नहीं होने के चलते हालत बिगड़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:34 PM (IST)
डीपीआरओ आफिस की इमारत खस्ताहाल में, पार्षद सेठी ने उठाया मामला
डीपीआरओ आफिस की इमारत खस्ताहाल में, पार्षद सेठी ने उठाया मामला

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड 20 में आते पंजाब सरकार के पब्लिक रिलेशन आफिस की मरम्मत नहीं होने के चलते हालत बिगड़ती जा रही है। इलाका पार्षद डा. जसलीन सेठी ने डीपीआरओ अफिस की खराब हालत पर चिता जताई है और डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि मरम्मत के लिए ग्रांट जारी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मुलाजिम खस्ताहाल हुई काम करने का मजबूर हैं। करीब 15 साल से मरम्मत पर कोई खर्च नहीं किया गया है। ना ही रंग रोगन करवाया है। बाथरूमों की हालत भी बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरे राज्य में तेजी से विकास कार्य करवा रही है और इन विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम डीपीआरओ आफिस का ही है इसलिए जरूरी है कि इस ऑफिस का रखरखाव भी अच्छे ढंग से हो और मुलाजिमों को बेहतर सुविधाएं मिलें।

chat bot
आपका साथी