बैंक कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ने वाले कामरेड अमृत लाल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

जालंधर में बैंक कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ने वाले कामरेड अमृत लाल नहीं रहे। बीते शुक्रवार को उनका देहांत हो गया। वह कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके बाद से वह जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:29 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:29 AM (IST)
बैंक कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ने वाले कामरेड अमृत लाल का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
कामरेड अमृत लाल की फाइल फोटो ।

जालंधर, जेएनएन। बैंक कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ने वाले कामरेड अमृत लाल नहीं रहे। बीते शुक्रवार को उनका देहांत हो गया। वह कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद से वह जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार देर शाम उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अमृत लाल ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के चेयरमैन, ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ बरोदा एम्पलाई के कोआर्डिनेटर, पंजाब बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव पद पर रहे। वह समय-समय पर बैंक कर्मचारियों के हितों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष उठाते रहे। उनके देहांत की खबर से जालंधर के बैंक कर्मचारियों में शोक की लहर है।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाई एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि संगठन के कार्यों को लेकर अमृत लाल ने मुंबई, बड़ौदा, चेन्नई, रायपुर, अहमदाबाद ट्रैवल किया था, जिसकी वजह से वह कोविड-19 की गिरफ्त में आ गए। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि अमृत लाल समय-समय पर बैंक कर्मचारियों के हितों के लिए काम किया है। हाल में ही बैंक मर्ज ना किए जाने की मांग को भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाते रहे। बैंक कर्मचारी कंवलजीत कालरा, जसविंदर सिंह, ओपी मेहता ने अमृत लाल के देहांत पर शोक व्यक्त किया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


chat bot
आपका साथी