जालंधर के करतारपुर में मां बोली को समर्पित मुकाबले करवाए, 51 स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जालंधर के करतारपुर ब्लॉक में मां बोली को समर्पित मुकाबले करवाए गए। समें करतारपुर ब्लॉक के 51 स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन मुकाबलों में आम ज्ञान मुकाबले में साहिब दीप काला खेड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:02 PM (IST)
जालंधर के करतारपुर में मां बोली को समर्पित मुकाबले करवाए, 51 स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
विजेताओं को सम्मानित करते हुए बीपीईओ बीके मैहमी, डिंपल शर्मा एचटी फतेह जलाल व अन्य।

संवाद सहयोगी, करतारपुर। जालंधर के करतारपुर ब्लॉक में मां बोली को समर्पित शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक मुकाबले बीपीईओ बीके मैहमी की देखरेख में सरकारी प्राइमरी स्कूल फतेह जलाल में करवाए गए। इसमें करतारपुर ब्लॉक के 51 स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन मुकाबलों में आम ज्ञान मुकाबले में साहिब दीप काला खेड़ा ने प्रथम, वरुण रहीमपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। बोल लिखित मुकाबले में गुरजशन ब्रह्मपुर ने पहला स्थान, अंजू अलीखेला ने दूसरा स्थान हासिल किया, पढ़ने के मुकाबले में हरलीन कौर रहीमपुर ने पहला, राजविंदर कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया, कविता मुकाबलों में नीतिका शिवदासपुर ने पहला, चरणजीत कौर ने पत्तड़ खुर्द ने दूसरा स्थान हासिल किया।

कविता सुनाने की प्रतियोगिता में एकमजोत मुस्तफापुर ने पहला, सृष्टि शिवदासपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया, सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में जैस्मीन रहीमपुर ने पहला, निशा मुस्तफापुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला में जसकीरत मुस्तफापुर ने प्रथम, सुरधि आर्य नगर करतारपुर में दूसरा स्थान हासिल किया, भाषण प्रतियोगिता में रमनदीप रहीमपुर ने पहला, गुरनूर फतेह जलाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान अध्यापकों में सुंदर लिखाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेणुका ऐमाकाजी ने पहला, मनदीप कौर फतेह जलाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में मुख्य मेहमान बीपीईओ बीके मैहमी एवं  डिंपल शर्मा एचटी फतेह जलाल ने विजेताओं को सम्मानित किया तथा फतेह जलाल ने स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम संबंधी अच्छे प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

स्टेज संचालन संजीव जोशी बीएमटी करतारपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर रमेश कुमार, नरदेव सिंह, गुरमीत सिंह, नवजीत कौर, परविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, पूनम, प्रेम कुमार, कमलजीत धामी, सुरजीत कौर, रंजीत कौर, रीना कालिया, मनजीत कौर, निश्चिंत कुमारी, हरदेव सिंह, जसमीत कौर, गुरविंदर कौर, रेणुका, हरप्रीत कौर, सीमा गोगना, मोनिका उप्पल, कमलजीत कौर, हरप्रीत सिंह, सुनीता, नीलम एवं गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी