मदर्स डे पर माता साहिब कौर खालसा स्कूल में प्रतियोगिता करवाई

माता साहिब कौर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढंडोवाल (शाहकोट ) में मदर्स डे पर प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:06 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:06 AM (IST)
मदर्स डे पर माता साहिब कौर खालसा स्कूल में प्रतियोगिता करवाई
मदर्स डे पर माता साहिब कौर खालसा स्कूल में प्रतियोगिता करवाई

संवाद सूत्र, शाहकोट

माता साहिब कौर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढंडोवाल (शाहकोट ) की ओर से मदर्स डे मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों के बीच आनलाइन प्रतियोगिता रखी गई। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने मदर्स डे से संबंधित कविताएं सुनाई और कार्ड तैयार कर दिखाए। पहले भाग की में जज की भूमिका सरबजीत कौर व रमनजीत कौर ने निभाई। इसमें पहला स्थान अनुरीत कौर, दूसरा स्थान गुरसेवक सिंह व तीसरा स्थान अमनप्रीत कौर ने हासिल किया। वहीं दूसरे भाग में जज रजनी शर्मा और कुलदीप कौर थी। इस ग्रुप में सुखजीत कौर ने पहला, सुखप्रीत कौर ने दूसरा और सिमरनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। तीसरे भाग में जज की भूमिका नेहा वर्मा और अवनीत कौर ने निभाई। इसमें पहला स्थान उज्जवल कंधा, दूसरा स्थान गुरसेवक सिंह व तीसरा स्थान हरप्रीत सिंह ने हासिल किया। इसी तरह चौथे भाग की जज की भूमिका सुखविदर कौर और अंजू शर्मा ने निभाई। इसमें पहला स्थान हरमनप्रीत कौर, दूसरा स्थान नवनीत कौर व तीसरा स्थान ममता ने हासिल किया। प्रतियोगिता के बाद संस्था के अध्यक्ष बलदेव सिंह चट्ठा और स्कूल प्रिसिपल रेखा शर्मा ने विजेता बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी