बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां में कर्नल हितेश ने निरीक्षण किया

21 पंजाब बटालियन एनसीसी के कमांडिग अधिकारी कर्नल हितेश दुग्गल ने शनिवार को स्कूल का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:22 PM (IST)
बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां में कर्नल हितेश ने निरीक्षण किया
बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां में कर्नल हितेश ने निरीक्षण किया

संवाद सूत्र, शाहकोट : 21 पंजाब बटालियन एनसीसी के कमांडिग अधिकारी कर्नल हितेश दुग्गल सेना मेडल तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वरिदर सिंह, सूबेदार मेजर जरनैल सिंह, सूबेदार सरबजीत सिंह (ट्रेनिग जेसीओ) कैप्टन महिदर सिंह (ट्रेनिग क्लर्क) तथा सीएचएम राजविदर सिंह ने शनिवार को बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि समूचे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) से बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा तथा प्राइवेट स्कूल के छात्र भी एनसीसी को एक विषय के रूप में रख सकेंगे तथा इसमें भाग ले पाएगे।

कर्नल दुग्गल ने बताया कि विदेश जाने के लिए एनसीसी विषय में पास छात्र की समाज सेवा को माना जाता है तथा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम द्वारा भी छात्र विदेश भेजे जा सकते हैं। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वरिदर सिंह ने कहा कि एनसीसी कैंप के दौरान फायरिग गतिविधियां, अलग-अलग प्रतियोगिताएं, रिपब्लिक परेड तथा विशेष प्रशिक्षण देते हुए हथियारबंद सेना अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा।

एनसीसी की तरफ से बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां को मान्यता दी गई जिससे समूचे इलाके के छात्रों को लाभ मिलेगा। बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां के ट्रस्टी राममूर्ति, वाइस प्रिसिपल संदीप कौर तथा एडमिन हेड तेजपाल सिंह ने स्कूल में आए सभी मेहमानो का आभार जताया।

एनसीसी की तरफ से बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां को मान्यता दी गई जिससे समूचे इलाके के छात्रों को लाभ मिलेगा। बेरीज ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां के ट्रस्टी राममूर्ति, वाइस प्रिसिपल संदीप कौर तथा एडमिन हेड तेजपाल सिंह ने स्कूल में आए सभी मेहमानो का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी