गुरु तेग बहादुर साहब जी को समर्पित काफी टेबल बुक लांच

गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित आध्यात्मिकता से परिपूर्ण काफी टेबल बुक शुक्रवार को रिलीज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:11 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर साहब जी को समर्पित काफी टेबल बुक लांच
गुरु तेग बहादुर साहब जी को समर्पित काफी टेबल बुक लांच

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित आध्यात्मिकता से परिपूर्ण काफी टेबल बुक शुक्रवार को रिलीज की गई। डीसी आफिस कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार को आयोजित समारोह में सांसद संतोख चौधरी, विधायक राजिदर बेरी, डीसी घनश्याम थोरी व एसएसपी नवीन सिगला ने बुक का विमोचन किया। एडवोकेट लेखक हरप्रीत संधू की तरफ से लिखित इस बुक में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के आध्यात्मिक सफर के बारे में विस्तार के साथ बताया गया। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर एसएस मरवाहा के सहयोग से तैयार की गई इस बुक में गुरु साहिब के जन्म से लेकर शहादत तक की उनकी पवित्र यात्रा को गुरुद्वारा गुरु का महल (अमृतसर), गुरुद्वारा विवाह स्थान (करतारपुर) गुरुद्वारा भोरा साहिब (बाबा बकाला) से गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहब (श्री आनन्दपुर साहब) को रंगीन तस्वीरों के साथ दिखाया है। एडवोकेट हरप्रीत संधू ने कहा कि पद्मश्री सुरजीत पातर के मार्गदर्शन में यह किताब लिखी गई है।

chat bot
आपका साथी