फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चों ने लिया हिस्सा

सीजेएस पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:53 AM (IST)
फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चों ने लिया हिस्सा
फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में बच्चों ने लिया हिस्सा

जासं, जालंधर : सीजेएस पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया। इसमें नर्सरी से यूकेजी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने एनमिल किगडम, यूकेजी विग के बच्चों ने पर्यावरण थीम पर प्रदर्शन किया। वहीं, एलकेजी के बच्चों ने हमारे हेल्पर्स थीम के तहत कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट किया। नर्सरी कक्षा से हरसीरत ने पहला, योवंशी ने दूसरा, एलकेजी में शब्दपवित सिंह ने पहला, अरिका ने दूसरा, यूकेजी से जसमीत शर्मा ने पहला, स्वाति ने दूसरा, विदांश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिसिपल डॉ. रवि सुता ने की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों की कला को निखारने के उद्देश्य से की गई। डांस में ध्वनि व जानवी ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, जालंधर : सतयुग किंडरगार्डन और सतयुग

दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा ऑनलाइन विंग्स ऑफ पेशन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विभन्न शहरों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डांस में ध्वनि, जानवी, हर्षिता, मिश्रा ने प्रथम स्थान, दृष्टि, अलका, मन्नत, धृति ने दूसरा स्थान, अनमोल, प्रिशा व रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। समाइरा, ताविश और गौरवी सूद फैंसी ड्रेस में विजेता रहे। कविता प्रस्तुति में सलोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, ग्रोवर माम एंड मी में गौरवी सूद प्रथम रही और सात्विक लूम्बा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल के लोकल मैनेजिग कमेटी के हेड सुमित कपूर, सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के सेंटर इंचार्ज मीणा सिक्का, मैनेजर सुनील नारंग, हेडमिस्ट्रेस गोरिका वडैहरा, रितिका महरा के अलावा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी