भगत बाबा नामदेव के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी के 750वें प्रकाशोत्सव के संदर्भ में नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:10 PM (IST)
भगत बाबा नामदेव के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला
भगत बाबा नामदेव के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

संवाद सहयोगी, जालंधर छावनी : कैंट में समूह टांक क्षत्रिय सभा द्वारा शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी के 750वें प्रकाशोत्सव के संदर्भ में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन कैंट के बाजारों की परिक्रमा कर वापस श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में देर शाम पहुंचा। नगर कीर्तन के रास्ते में लंगर लगाए गए। महाराज जी की पालकी को फूलों से सुसज्जित किया गया था जिसकी सजावट देखते ही बन रही थी। पालकी साहब के पीछे संगत गुरवाणी का गुणगान करती चल रही थी। सभा के प्रधान कुमार संजीव ने बताया कि 25 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शाम 6:45 से 9:00 बजे तक कीर्तन दरबार करवाया जा रहा है। जिसमें भाई हरजीत सिंह जी हजूरी रागी श्री गुरुद्वारा सिंह सभा जालंधर कैंट और संत बाबा प्यारा सिंह जी सिरथले वाले संगत को गुरु चरणों से जुड़ेंगे। मौके पर जसविदर पाल सिंह, रविदर सिंह, अजीत पाल सिंह, सतपाल सिंह बेदी, प्रदीप बसरा, परमजीत सिंह, अनमोल, हरमीत सिंह राणा, चरणजीत सिंह, गुरदर्शन सिंह, फकीर सिंह, करण कुमार, राजकुमार, अवतार महाजन, परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, हरविदर सिंह, दर्शन कुमार, राजेन्द्र रानू, कमलजीत सिंह, दीदार सिंह, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी