जीवन में जो बनना चाहते हैं वो लक्ष्य जरूर चुनें: डा. किरण बेदी

डा. किरण बेदी ने एलपीयू के विद्यार्थियों को आनलाइन सेशन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:17 PM (IST)
जीवन में जो बनना चाहते हैं वो लक्ष्य जरूर चुनें: डा. किरण बेदी
जीवन में जो बनना चाहते हैं वो लक्ष्य जरूर चुनें: डा. किरण बेदी

जासं, जालंधर : पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल और देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी डा. किरण बेदी ने एलपीयू के विद्यार्थियों को आनलाइन सेशन दिया। इस दौरान बेदी ने कहा कि उनके पास कोई भी रोल माडल नहीं था। माता-पिता ने यही सीख दी थी कि कोई भी महिला किसी से कम नहीं है। इसी सोच के साथ स्वतंत्र होने के लिए आगे कदम बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जीवन में जो भी बनना चाहते हैं उस मंजिल का चयन अवश्य करें और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेशन विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। जिनके जरिए विद्यार्थियों को लाइव सेशन में वक्ताओं के अनुभव और विचार सुनने का अवसर मिलता है।

chat bot
आपका साथी