स्पेशल बच्चों ने की मौजमस्ती

खोसला डेफ एंड डंप स्कूल में स्पेशल बच्चों ने चिल्ड्रर्स डे सेलिब्रेट किया। बच्चों ने डांस और फन गेम्स में खूब मस्ती की। काजल ने बिना गाना सुने बेहद अच्छा डांस किया। इसके बाद जूली परवीन, सिमरन, अवतार, रविश, देविका और लवलीन ने बैलून के साथ गेम्स खेली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 01:46 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:46 AM (IST)
स्पेशल बच्चों ने की मौजमस्ती
स्पेशल बच्चों ने की मौजमस्ती

जागरण संवाददाता, जालंधर : खोसला डेफ एंड डंब स्कूल में स्पेशल बच्चों ने चिल्ड्रर्स डे सेलिब्रेट किया। बच्चों ने डांस और फन गेम्स में खूब मस्ती की। काजल ने बिना गाना सुने बेहद अच्छा डांस किया। इसके बाद जूली परवीन, सिमरन, अवतार, रविश, देविका और लवलीन ने बैलून के साथ गेम्स खेली। विद्यार्थियों ने बैलून को पीठ के साथ सटाकर अपनी को-ऑर्डिनेशन दिखाई। इसके बाद परियों के रूप में आई नन्ही बच्चियों ने 'इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी' गाने पर डांस किया। इस मौके पर सैलून के 150 स्टूडेंट्स ने स्पेशल बच्चों के साथ डांस किया और विद्यार्थियों को गिफ्ट भी बांटे। इस दौरान खोसला डेफ स्कूल के बच्चों ने पें¨टग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जेबी कटारिया और मिस पूजा के साथ विम्मी कटारिया, डॉ. खोसला, खोसला डेफ एंड डम्ब स्कूल की ¨प्रसिपल कल्पना कपूर, सोनिया विर्दी, प्रवीण अबरोल, डॉ. सुषमा चावला, सुखबीर चट्ठा और सीमा सोनी ने सभी बच्चों की हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी