संस्कारशाला की कहानियों को बच्चों ने सराहा, ऑनलाइन क्विज में भी ले रहे भाग

दैनिक जागरण की तरफ से संस्कारशाला की शुरुआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:58 AM (IST)
संस्कारशाला की कहानियों को बच्चों ने सराहा, ऑनलाइन क्विज में भी ले रहे भाग
संस्कारशाला की कहानियों को बच्चों ने सराहा, ऑनलाइन क्विज में भी ले रहे भाग

जासं, जालंधर

दैनिक जागरण की तरफ से संस्कारशाला की शुरुआत की गई है। इसमें बच्चों के लिए प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग विषय पर प्रेरक व रोमांचक कहानियां प्रकाशित हो रही हैं। इन कहानियों को पढ़कर बच्चों में भी उत्साह बढ़ा है। यही कारण है कि विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी संस्कारशाला की कहानियों को सराह रहे हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी कहानियां पढ़कर सुनाई जा रही हैं। इसके साथ-साथ बच्चों से इस संबंध में प्रश्न पूछकर भी उनके ज्ञान को परखा जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चों को कहानी के पीछे का मूल उद्देश्य पता चला या नहीं। इसके साथ-साथ बच्चे जागरण की इस एक्टिविटी के साथ जुड़ कर ऑनलाइन क्विज में भी भाग ले रहे हैं। इसमें उनसे कहानी से जुड़े सवालों के जवाब देने होते हैं। अधिक प्रश्नों का सही उत्तर देने पर उन्हें अंक भी प्राप्त होते हैं और ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलता है।

-----------

विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 45 युवकों ने दी परीक्षा

जासं, जालंधर

देश के 14 केंद्रीय और चार राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन टेस्ट ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (सीटीसीयू) 2020 की परीक्षा शनिवार को हुई। परीक्षा अंडर ग्रेजुएट में बीकॉम, बीबीए और पोस्ट ग्रेजुएट में एमकॉम, एमएससी, एमए, एमएड में प्रवेश के लिए पास करनी जरूरी है। परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्टों में हुई। केवल केसीएल आइएमटी में ही परीक्षा केंद्र बना था, जिसमें कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार सीटिग अरेंजमेंट की गई थी। केंद्र में 110 परीक्षार्थियों में से महज 45 विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यह परीक्षा रविवार को भी विभिन्न केंद्रों में होगी। परीक्षा का नतीजा जारी होने के तुरंत बाद काउंसलिग सेशन होगा। पहले यह परीक्षा मई में होनी थी, पर कोविड-19 की वजह से बने हालात के चलते हो नहीं पाई थी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। कुल 100 प्रश्न आए थे। रिसर्च प्रोग्राम में दाखिले के लिए ली गई परीक्षा में 50-50 प्रश्न थे।

chat bot
आपका साथी