मोटरसाइकिलों के लिए आढ़तियों ने पुलिस विभाग को दिया चेक

पुलिस विभाग को तीन मोटरसाइकिलें खरीदने के लिए मकसूदां सब्जी मंडी के आढ़तियों ने चेक जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:13 PM (IST)
मोटरसाइकिलों के लिए आढ़तियों ने पुलिस विभाग को दिया चेक
मोटरसाइकिलों के लिए आढ़तियों ने पुलिस विभाग को दिया चेक

जागरण संवाददाता, जालंधर

पुलिस विभाग को तीन मोटरसाइकिलें खरीदने के लिए मकसूदां सब्जी मंडी के आढ़तियों व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने पुलिस विभाग को चेक जारी किया। इस संबंध में आयोजित समारोह में डीसीपी गुरमीत सिंह, एसीपी सुभाष चंद्र, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा, मार्केट कमेटी के सचिव सुरिदरपाल शर्मा, आढ़ती नेता मोहिदरजीत सिंह शैंटी, फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन रछपाल बब्बू व प्रधान इंद्रजीत सिंह नागरा शामिल हुए।

हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस प्रशासन के साथ व्यापारी व आढ़ती भी खड़े हैं। रछपाल बब्बू व इंद्रजीत सिंह नागरा ने कहा कि मंडी में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरा सहयोग दिया जाएगा। आढ़ती नेता मोहिदरजीत सिंह शैंटी ने कहा कि मंडी से संबंधित तमाम मसले विभाग की सहमति से हल किए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों व आढ़तियों को हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर उनके साथ ही वरिष्ठ आढ़ती राजू मखीजा, प्रवेश कुमार, गुरमिदर सिंह कुक्कू, राजिदर कुमार छोटू, गिरधार किशन अनेजा, सरजू कत्याल, सन्नी ओबराय, सिल्की भारती. पवन मदान, मींटू भमरी, विक्की गांधी, योगेश कुमार, सुरिंदर गुगनानी व रोहित शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी