एसएसपी और सीपी दफ्तर में काम शुरू

कमिश्नरेट और एसएपी दफ्तर में भी आम दिनों की तरह काम शुरु हो गया लेकिन कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:42 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:42 AM (IST)
एसएसपी और सीपी दफ्तर में काम शुरू
एसएसपी और सीपी दफ्तर में काम शुरू

संवाद सहयोगी, जालंधर : कमिश्नरेट और एसएसपी दफ्तर में आम दिनों की तरह काम शुरू हो गया है, हालांकि इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। दोनों दफ्तरों में सैनिटाइजर रखवाकर आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी तरह आने वाले लोगों की थर्मल चेकिग की जा रही है और उनको शारीरिक दूरी बना कर ही खड़े होना आनिवार्य कर दिया गया है। यही काम आरटीए दफ्तर में भी शुरू कर दिया गया है। दफ्तरों में बैठने वाले सारे अफसर भी दफ्तर में आने लोगों से शारीरिक दूरी बना कर रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा दफ्तरों में होने वाली रुटीन बैठकों को भी टाल दिया गया है। कोई जरूरी बैठक हो तो कम अफसरों के साथ शारीरिक दूरी का पालन कर की जाने लगी है। एसडीएम जैन ने किया क्वारंटाइन सेंटर का दौरा

संवाद सहयोगी, महितपुर : एसडीएम गौतम जैन ने मंगलवार को बुलंदपुरी साहिब में बने क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया। एसएमओ डॉ. वरिदर जगत ने बताया कि गुरुद्वारा बुलंदपुरी साहिब में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में करीब 58 एनआरआइ बुधवार से ठहराए गए थे। सरकार की हिदायतों अनुसार रविवार को डॉक्टरों की टीम ने सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे। इसमें तीन एनआरआइ पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें सोमवार रात को ही सिविल अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। शेष 55 को होम आइसोलेट कर दिया गया। एसडीएम गौतम जैन ने प्रशासन व गुरुद्वारा बुलंदपुरी साहिब के सेवादार बलविदर सिंह की तरफ से किए प्रबंधों प्रति संतोष जताया। इस मौके पर थाना प्रभारी लखवीर सिंह, इंस्पेक्टर जै पाल, नायब तहसीलदार राजिदर सिंह, पंचायत अफसर राजकुमार, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राजबीर सिंह व मेडिकल टीम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी