चानण एसोसिएशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

चानण एसोसिएशन ने स्पेशल बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग की पाठशाला संस्था के साथ मिलकर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:57 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:57 AM (IST)
चानण एसोसिएशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
चानण एसोसिएशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जासं, जालंधर

चानण एसोसिएशन ने स्पेशल बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग की पाठशाला संस्था के साथ मिलकर मनाया। रोशन सिंह मक्कड़ व गुरबचन कौर की याद को समर्पित चानण वोकेशनल एंड फिजियोथेरेपी सेंटर वडाला में आयोजित इस कार्यक्रम में 15 स्पेशल बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया।

संस्था के प्रधान अमरजीत सिंह आनंद और महासचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि बौद्धिक विकास क्षमता में कमी वाले बच्चों को भी प्रतिदिन योग के साथ जोड़ कर अपनी इम्युनिटी मजबूत करना चाहिए। इस साल योग दिवस का थीम कल्याण के लिए योग है। योग की पाठशाला की तरफ से जय मित्तल और शैलेश जैन ने योग करवाए। उन्होंने योग के लाभ एवं योग के महत्व से सभी को अवगत करवाया। ग्रीन अंबेसडर रोशन लाल शर्मा ने पेड़ पौधों-जड़ी बूटियों के महत्व के बारे में भी बताया। हर घर मे औषधीय पौधे लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर तेजपाल सिंह, सुखम, उपिदर कौर आनंद, बिदु, सिम्मी खन्ना, सुनील मनचंदा, विनीत जैन व अमित जैन आदि थे।

chat bot
आपका साथी