'गोविंद हरे, गोपाल हरे, जय जय प्रभु दीन दयाल हरे' भजन से गूंजा सेंट्रल टाउन

राजेश शर्मा ने कृष्ण नाम तू भज ले मनवा भवसागर तर जाएगा राजेंद्र लूथरा ने गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दीनदयाल हरे तथा कुलदीप मेहता ने राधे राधे गोविंद गोविंद राधे भजन प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:42 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:42 AM (IST)
'गोविंद हरे, गोपाल हरे, जय जय प्रभु दीन दयाल हरे' भजन से गूंजा सेंट्रल टाउन
गुरविंदर गलहोत्रा, प्रेम चोपड़ा तथा संजीव खन्ना ने राधा माधव की सुंदर पालकी सजाई।

जालंधर, जेएनएन। कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से प्रभातफेरियां निकालने का दौर जारी है। इसके तहत चौथी प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मंडी रोड सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए सेंट्रल टाउन पहुंची। यहां पर इलाके के लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। इससे पहले पुजारी हरिप्रसाद, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, कुलदीप मेहता, विजय नैय्यर, मनोज कौशल, यंकील कोहली तथा वैभव शर्मा ने गुरु वंदना, वैष्णव वंदना व संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी को रवाना किया। इस दौरान गुरविंदर गलहोत्रा, प्रेम चोपड़ा तथा संजीव खन्ना ने राधा माधव की सुंदर पालकी सजाई।

इस दौरान राजेश शर्मा ने 'कृष्ण नाम तू भज ले मनवा भवसागर तर जाएगा', राजेंद्र लूथरा ने 'गोविंद हरे गोपाल हरे, जय जय प्रभु दीनदयाल हरे' तथा कुलदीप मेहता ने 'राधे राधे गोविंद, गोविंद राधे' भजन प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। गौरंग पांडे ने हरि नाम संकीर्तन करते हुए हरि बोल की धून लगाई। इस अवसर पर रेवती रमन गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, ललित कृष्ण गुप्ता, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, रिंकू गुप्ता, हेमंत थापर, प्रवीण हांडा, दीपक चोपड़ा, दिनेश चोपड़ा, नीरज जोली, तरसेम लाल गुप्ता, संजय पांडे, अमित जिंदल, राकेश कोछड़, विकास ठुकराल, प्रवेश गुप्ता, विनीत अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल व ओम भंडारी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी