पूर्व विधायक केडी भंडारी बोले, गुरु रविदास मंदिर के दोबारा निर्माण का फैसला सराहनीय Jalandhar News

भाजपा नेता पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ग के साथ है और इसीलिए मंदिर निर्माण के लिए पहले से दोगुनी जमीन देने की घोषणा की है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:08 PM (IST)
पूर्व विधायक केडी भंडारी बोले, गुरु रविदास मंदिर के दोबारा निर्माण का फैसला सराहनीय Jalandhar News
पूर्व विधायक केडी भंडारी बोले, गुरु रविदास मंदिर के दोबारा निर्माण का फैसला सराहनीय Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने पर पूर्व विधायक केडी भंडारी ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। केडी भंडारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर ढहाया गया था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने समूचे समाज की भावनाओं की कद्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट में यह शपथपत्र दिया कि मंदिर जहां पर था दोबारा वहीं बनाया जाएगा और इसके लिए डीडीए की जमीन को देने की घोषणा की।

भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ग के साथ है और इसीलिए मंदिर निर्माण के लिए पहले से दोगुनी जमीन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे थे, जो कि ठीक नहीं है। श्री गुरु रविदास जी महाराज पूरे समाज के हैं और पूरा समाज मंदिर निर्माण में योगदान देगा।

बता दें कि दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित संत रविदास के मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दस अगस्त को तोड़ दिया था। इसके बाद दिल्ली, पंजाब हरियाण व आसपास के राज्योें के लोगों इसका काफी विरोध किया था।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी