साई बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया

साईं बाबा मंदिर अवतार नगर गली नंबर 13 में गुरु पूर्णिमा का उत्सव साईं बाबा का मंगल स्नान और हवन किया गया। बाबा लाल साईं ने भक्तों को इस उत्सव की महिमा बताई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:10 AM (IST)
साई बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया
साई बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया

जासं, जालंधर : साईं बाबा मंदिर अवतार नगर गली नंबर 13 में गुरु पूर्णिमा का उत्सव साईं बाबा का मंगल स्नान और हवन किया गया। बाबा लाल साईं ने भक्तों को इस उत्सव की महिमा बताई। नरेश लुथरा, नवनाथ पाल, नीलम सूद, सविता पाल, नीलम लूथरा, अर्चित, उदय लूथरा, भूपिदर, बलविदर सिंह आदि थे।

वहीं 1008 महामंडलेश्वर महंत गंगा दास ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में गुरु का एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जो अपने शिष्य को खुद से भी अधिक गुणवान होते देख प्रसन्न होता है। बाबा लाल दयाल आश्रम दिलबाग नगर बस्ती गुजां में आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान उन्होंने प्रवचन दिए। इस आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया। इसी तरह महंत केशव दास में गुरु पूर्णिमा के धार्मिक महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर धर्मपाल शर्मा, कुलदीप कुमार, रामपाल शर्मा, विपन शर्मा, गोपाल अत्री, भगत मनोहर लाल, रमेश महाजन, अभिषेक, गगन सहदेव, अनुराग चावला, सतपाल, रोहित, विजय, राकेश व रोहित सहित श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं गुरु पूर्णिमा को लेकर बाबा मोहन दास आश्रम नजदीक वेरका मिल्क प्लांट में समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। संस्थान की गद्दीनशीन गुरु मां सोमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का आगाज हवन यज्ञ से किया गया। श्री गौरी गणेश पूजा के उपरांत जिले भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पावन आहुतियां दीं।

इसके उपरांत गुरु मां सीमा देवी ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में भी गुरु को ही सबसे ऊंचा बताया गया है। गुरु के बिना इंसान का ज्ञान अधूरा है। उन्होंने बाबा मोहन दास द्वारा धर्म के प्रचार तथा समाज को दिए गए उपदेशों के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके साथ ही समूचे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की गई। इस अवसर पर लेवेंद्र वर्मा, उमा ज्योति वर्मा, मुकुट मुन, विनय डोगरा, नीरू शर्मा, मोहित शर्मा, जोगिदर पाल, प्रवीण शर्मा, महक शर्मा, केशव शर्मा, राम स्वरूप, अभिलक्ष्य, कृष्णा शर्मा तथा कविता शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी